बुढ़ापे में चढ़ेगी पाखी की जवानी, राही के आशिक से करेगी शादी

टीवी सीरियल में देखेंगे कि भारती की शादी होते ही शाह परिवार के लोग वापस जाने की प्लानिंग करने वाले हैं.
अनुपमा भी बापूजी और लीला के साथ अहमदाबाद जाने के बारे में सोचेगी. घर आते ही अंश अनुपमा का जोरदार स्वागत करने वाला है.
परिवार के बाकी लोग भी अनुपमा को देखकर बहुत खुश हो जाएंगे. प्रार्थना भी अनुपमा से मिलने ससुराल आएगी.
इसी बीच अनुपमा के पास प्रभाकर पहुंचने वाला है. प्रभाकर को देखकर अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. अपने घर से अनुपमा प्रभाकर को लात मारकर बाहर फेंक देगी.
शो में आप देखेंगे कि अनुपमा को प्रभाकर के साथ बद्तमीजी करते देखकर पाखी का दिमाग खराब होने वाला है. पाखी परिवार के सामने अनुपमा की बेइज्जती करने वाली है.
पाखी की हरकतें देखकर अनुपमा को सदमा लग जाएगा. अनुपमा पूछेगी कि पाखी प्रभाकर को क्यों सपोर्ट कर रही है.
गुस्से में पाखी अनुपमा को बताएगी कि प्रभाकर उसके घर का होने वाला दामाद है. पाखी सबको बताएगी कि वो जल्द ही प्रभाकर के साथ शादी करने वाली है.
ये बात सुनकर अनुपमा को सदमा लगने वाला है. अनुपमा पाखी को बताने की कोशिश करेगी कि प्रभाकर राही पर भी डोे डाल रहा था.
पाखी अनुपमा की किसी भी बात पर यकीन नहीं करने वाली है. प्रभाकर जल्द ही अनुपमा के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाला है.