स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। अनुज अनुपमा से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड है। वो अपना सामान पैक करने की तैयारियां शुरू करता है।
माया अनुज से कहती हैं कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती हूं। मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं। अनुज माया को समझाता है कि वो उसकी इज्जत करता है। लेकिन प्यार सिर्फ अनुपमा से करता है।
माया कहती हैं कि वो एक रात में अनुज को अपना बनाकर रहेगी। वो किसी भी हालत में अनुज को खोना नहीं चाहती हैं।
माया अनुज और अनुपमा को दूर करने का प्लान बनाती हैं। इधर अनुपमा की स्टूडेंट भैरवी के पिता की तबीयत खराब हो जाती है। भैरवी अनुपमा को अपना डांस गुरू मानती हैं।
भैरवी के पिता अस्पताल में दम तोड़ देते हैं। उसके पिता अनुपमा को भैरवी की जिम्मेदारी देती हैं।
अनुपमा कुछ कह नहीं पाती हैं क्योंकि वो पहले से ही इतनी सारी जिम्मेदारियों के बीच फंसी हुई है। हालांकि भैरवी को लेने के लिए उसके चाचा - चाची आ जाते हैं।
बरखा ने अधिक को कपाड़िया मैंशन और बिजनेस हथियाने के लिए भड़काया है। वो अनुज और अनुपमा के गैर मौजदूगी का फायदा उठाना चाहता है।
पाखी अधिक को समझाती हैं कि तुम्हें ये सब क्या नहीं करना चाहिए। मैं अनुज और अनुपमा को बार -बार मिलाने की कोशिश करूंगी और मुझे कोई रोक नहीं सकता है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा भैरवी को गोद लेना का फैसला करेगी। उसे लगेगा कि कैसे वो एक बच्ची को छोड़ सकती हैं। उसे भैरवी में अपना बचपन दिखेगा कि कैसे उसने इतनी सारी मुश्किलों को झेला था।
अनुज इस बात को बर्दाशत नहीं कर पाएगा कि अनुपमा अपने दिल और परिवार में छोटो की जगह किसी और को दें। इस वजह से दोनों के रिश्ते में फिर से खट्टास आ जाएगी।