रजनी की इज्जत होगी नीलाम, शो में आएगा ये तगड़ा ट्विस्ट

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा के भड़कने के बाद राही अनुपमा से माफी मांगने वाली है. राही को लगेगा कि शायद रजनी को लेकर वो गलत थी. इस दौरान राही प्रेरणा से भी बात करने वाली है.
ईशानी और जस्सी को जस्टीफाई करते ही अनुपमा भारती को अपने घर से विदा करने वाली है. विदाई के दौरान भारती और अनुपमा जमकर आंसू बहाने वाली हैं.
भारती और वरुण को विदा करवाने के बहाने से चॉल के पेपर्स अनुपमा के घर से लेकर जाने वाली है. कार में बैठते ही रजनी अनुपमा को अपनी विलेन वाली मुस्कान दिखाने वाली है.
भारती की वजह से अनुपमा को पता चल जाएगा कि रजनी उसे कैसे बेवकूफ बना रही है. रजनी अनुपमा को चॉल के पेपर्स के बारे में बता देगी. ये बात जानकर अनुपमा को सदमा लग जाएगा.
अनुपमा रजनी से पूछने की कोशिश करेगी कि उसने अपनी ही सहेली को क्यों बेवकूफ बनाया है. रजनी की वजह से चॉल के लोग अनुपमा को गुनेहगार बताना शुरू कर देंगे.
रजनी और अनुपमा की लड़ाई के बीच में पराग की एंट्री होने वाली है. पराग मुंबई में आएगा तो उसे पता चलेगा कि रजनी चॉलवालों को कैसे परेशान कर रही है. पराग रजनी पर भड़कने वाला है.
मुंबई आते ही पराग सबसे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने वाला है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पराग ऐलान करेगा कि वो चॉल तोड़कर अपना प्रोजेक्ट बनाएगा. हालांकि उसने चॉल के लोगों को हटाने में जरा भी परेशान नहीं किया है.
अनुपमा की वजह से अनुपमा का नाम बदनाम होने वाला है. मीडिया में दावा किया जाने लगेगा कि रजनी एक भ्रष्ट नेता है. ये खबर फैसले ही रजनी का दिमाग खराब हो जाएगा.
वरुण की शादी होने के बाद भी रजनी की प्लानिंग खराब होने वाली है. ऐसे में रजनी भारती को जमकर परेशान करने वाली है. रजनी भारती को नौकरानी की तरह रखने वाली है.