टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, ईशानी खुद को बचाने के लिए नींद की गोलियां खा लेगी.
वहीं तोषु पाखी से साथ भाई दूज का त्योहार मनाने से साफ इनकार कर देगा. परिवार के लोग ईशानी को लेकर अस्पताल भागने वाले हैं.
रास्ते में ईशानी की हालत खराब हो जाएगी. ऐसे में पाखी फोन करके अनुपमा को वापस बुलाने वाली है. अनुपमा बिना देर किए अस्पताल पहुंच जाएगी.
भाईदूज के मौके पर अंश भी अपने घर पर लौटने वाला है. अंश आते ही राही से टीका करवाएगा.
ऐसे में माही भी अपने भाई के पास भाई दूज मनाने जाने वाली है. अंश माही की शक्ल देखने से भी इनकार कर देगा.
अंश दावा करेगा कि उसकी केवल एक ही बहन है. पूछे जाने पर अंश बताएगा कि माही उसके बिजेस को तबाह करने में जुटी हुई है.
अंश अनुपमा को बताएगा कि माही गौतम से प्यार करने लगी है और जल्द ही उसके साथ शादी करने की प्लानिंग कर रही है.
ये बात सुनकर अनुपमा और परिवार के बाकी लोगों को सदमा लग जाएगा. सच सामने आते ही अनुपमा का गुस्सा एक बार फिर से माही पर फूट जाएगा.
अनुपमा दावा करेगी कि वो अपने जीते जी माही को गौतम जैसे कमीने के साथ शादी नहीं करने देगी.
जल्द ही अनुपमा ईशानी के गुनेहगार को तलाशने वाली है. अनुपमा पुलिस की मदद से इस लड़के के पास से ईशानी के न्यूड फोटो डिलीट करवाने वाली है. इस दौरान अनुपमा इस लड़के की खूब क्लास लगाएगी.