Anupamaa Upcoming Twist 31 May: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर "अनुपमा" इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। 'अनुपमा' में आए दिन आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों का दिमाग हिलाकर रख दिया है।
एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज मिलने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर माया और वनराज का पागलपन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिला कि अनुपमा और अनुज एक साथ वक्त बिताते हैं। वहीं उन्हें घर में न पाकर वनराज और माया पागलों की तरह झगड़ा करते हैं। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि वनराज और माया पागलों की तरह लड़ते हैं और अनुज व अनुपमा का इंतजार करते हैं।
तभी अनुज और अनुपमा एक-दूजे का हाथ थामकर शाह हाउस में कदम रखते हैं, जिसे देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। जहां वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है तो वहीं माया पर पागलपन सवार हो जाता है।
'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज को साथ देख वनराज सवाल खड़ा करेगा। वह अनुज से पूछेगा कि रातभर तुम लोग फोन नहीं करोगे, जवाब नहीं दोगे तो हम परेशान नहीं होंगे क्या?
वहीं दूसरी ओर माया का पागलपन हद पार करेगा। वह सबके सामने 'मेरा अनुज' की रट लगाएगी। इतना ही नहीं, वह अनुज से पूछेग कि तुम्हारे बीच में चल क्या रहा है? तुम मेरे अनुज को हासिल करना चाहती हो। दोनों की बात पर अनुपमा भड़क जाएगी।
वनराज और माया की हरकतें देखकर अनुपमा का पारा चढ़ जाता है। वह सबसे पूछती है कि हम पति-पत्नी हैं और एक क्या सौ रातें भी बाहर रहें तो तुम लोगों को क्या? हमारे बीच में बोलने वाले तुम लोग होते कौन हो? अनुपमा माया से भी कहती है कि तुमने अनुज से प्यार तो कर लिया, लेकिन यह नहीं जान पाई कि प्यार करवाया नहीं जाता है, किया जाता है।
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि माया अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए कहेगी। इसपर अनुज भड़क जाएगा और कहेगा कि अनुज अपनी जान दे सकता है, लेकिन अनुपमा को तलाक नहीं देगा।