सीरियल 'अनुपमा' की कहानी समय के साथ दिलचस्पी होती चली जा रही है। काव्या को समझ आ गया है कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है। ऐसे में काव्या परिवार को सच बताने कै फैसला करती है।
सीरियल 'अनुपमा' के एपिसोड में अब तक आपने देखा, अनुपमा रोमिल पर हुक्म चलाने की कोशिश करती है। वहीं अनुपमा मालती को लेकर परेशान हो जाती है।
अनुज अनुपमा से वादा करता है कि वो मामले की जड़ तक जाकर रहेगा। अनुज और अनुपमा सुबह होते ही मालती के गुरूकुल पहुंच जाता है।
गुरूकुल में अनुपमा को पता चलता है कि नकुल ने मालती को बर्बाद कर दिया है। सच सामने आते ही अनुपमा नकुल की अच्छे से क्लास लगाती है। हालांकि नकुल अनुपमा की कोई भी बात सुनने से इनकार कर देता है।
इसी बीच अनुपमा मालती की खोज में निकल जाएगी। अनुपमा के एक फैसले की वजह से सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में नया ड्रामा शुरू हो जाएगा।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि परिवार के लोग काव्या का ख्याल रखेंगे। इसी बीच अनुपमा भी काव्या के लिए केक बना लाएगी।
अनुपमा का प्यार देखकर काव्या इमोशनल हो जाएगी। काव्या अनुपमा के गले लगकर रोना शुरू कर देगी। बा काव्या को चुप करवाने की कोशिश करेगी। इस दौरान काव्या बा के सामने सच उगल लेगी।
काव्या बा को बताएगी कि सका बच्चा वनराज का नहीं है। ये बात सुनकर बा के होश उड़ जाएंगे। काव्या का सच बाहर आते ही परिवार में खलबली मच जाएगी। वहीं बा काव्या की वजह से बुरी तरह बीमार पड़ जाएगी।
दूसरी तरफ अनुपमा मालती की तलाश में जुट जाएगी। अनुपमा मंदिर में जानकर मालती को खोजेगी। जल्द ही अनुपमा को मालती मिल जाएगी।
अनुपमा ड्रामे के बीच मालती को अपने घर ले जाएगी। वहीं रोमिल की वजह से अनुज अधिक की बेइज्जती करेगा। बदला लेने के लिए अधिक रोमिल के नाम की सुपारी दे देगा। अधिक गुस्से में रोमिल को जान से मारने की कोशिश करेगा।