सीरियल 'अनुपमा' टीवी के उन शोज में से एक है जिसमें रोजाना कोई न कोई ड्रामा चलता ही रहता है। इस समय भी अनुपमा के घर में खुशियों का माहौल है।
सीरियल 'अनुपमा' में हाल ही में डिंपल ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। डिंपल के इस खुलासे ने अनुपमा के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, मालती शाह हाउस को रातों रात छोड़ देती है। मालती परिवार के लोगों के ताने बर्दाश्त नहीं कर पाती है। वहीं बा भी अनुपमा के सामने डिंपल को माफ करने का फैसला करती है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बड़ा धमाका होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, समर और परिवार के बाकी मर्द मिलकर पार्टी करने चले जाएंगे।
पार्टी के दौरान अनुज समर और वनराज तोषु के साथ मिलकर खूब शराब पाने वाले हैं। इस दौरान कुछ लोग अनुज पर हमला कर देंगे। समर अनुज को बचाने की कोशिश करेगा।
ये गुंडे अनुज को गोली मारने की की कोशिश करेंगे। समर अनुज के सामने आ जाएगा। अनुज को बचाने के चक्कर में समर घायल हो जाएगा।
अनुज समर को लेकर अस्पताल जाएगा हालांकि तब तक देर हो जाएगी। समर गोली लगने की वजह से मारा जाएगा।
परिवार के लोग समर की डेड बॉडी लेकर घर पहुंचेंगे। समर की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों के बीच मातम छा जाएगा।
समर की डेड बॉडी देखकर अनुपमा होश खो बैठेगी। वनराज अनुज को समर की मौत का जिम्मेदार बताएगा। वहीं डिंपल भी टूटकर बिखर जाएगी।
अनुपमा पहले तो खुद को संभालेगी बाद में वो डिंपल का भी सहारा बनेगी। समर की मौत के बाद अनुपमा डिंपल की शादी करने का फैसला करेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल की शादी की वजह से अनुपमा और बा के बीच दुश्मनी होने वाली है।