Anupama 30 June 2024: टीटू-डिंपी की शादी में तमाशा करेगा वनराज, वनराज की हेकड़ी निकालेगी अनुपमा
​Anupama Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के आज 30 जून के एपिसोड में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ अनुपमा फिर महानता की मूर्त बनेगी, वहीं दूसरी तरफ वनराज शाह का प्लान सामने आने वाला है।
Anupama 30 June 2024: टीटू-डिंपी की शादी में तमाशा करेगा वनराज, वनराज की हेकड़ी निकालेगी अनुपमा
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ अनुपमा और श्रुति का इमोशनल सीन देखने को मिलेगा।
Anupama 30 June 2024: टीटू-डिंपी की शादी में तमाशा करेगा वनराज, वनराज की हेकड़ी निकालेगी अनुपमा
वहीं दूसरी तरफ वनराज का टीटू और डिंपी की शादी में इस शख्स को लाकर हंगामा खड़ा करेगा। NPG की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर आज सीरियल में क्या नया देखने को मिलेगा।
Anupama 30 June 2024: टीटू-डिंपी की शादी में तमाशा करेगा वनराज, वनराज की हेकड़ी निकालेगी अनुपमा
श्रुति अनुपमा को अनुज से शादी करने के लिए कहती है और सिर्फ यही नहीं वह बताती है की वो वापिस अमेरिका जा रही है। यह सब सुन अनुपमा उन दोनों के बीच में आने को लेकर अपने आप को दोषी ठहराती है।
श्रुति के जान के बाद अनुज फैसला करेगा की वह वापिस अनुपमा का दिल जीत उसे अपनी जीवसंगिनी बनाएगा। हालांकि इन के बीच अध्याया एक रोड़ा बनने वाली है।
अनुपमा आगे आने वाले एपिसोड में फैसला करेगी की वह छोटी अनु के खातिर अनुज और श्रुति को एक कराएगी। ऐसे में माँ का ये बलिदान देख अध्याय के मन में अनुपमा को लेकर विचार बदलेंगे।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की टीटू अपनी शादी में पहुँचने के लिए देर कर देता है। सिर्फ यही नहीं अनुपमा और वनराज उसके चेहरा पर परेशानी देखते हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो वनराज टीटू की माँ को शाह हाउस में लेकर आएगा और शादी रुकवा देगा। इसी दौरान टीटू की माँ उसको लेकर चौंका देने वाले खुलासे करती है।
वनराज के इस प्लान को देख अनुपमा के अंदर काली माँ जाग जाती है और वनराज को खरी खोटी सुनाती है। सिर्फ यही नहीं वह टीटू के माँ से भी सवाल पूछ मुंह बंद कर देगी।