' इस पर अनुज मन में ही कहता है- 'बा को सच जानने का हक है लेकिन कैसे बताऊं?' इस बीच डिंपी, काव्या के करीब आएगी तो बा टोक देगी और कहेगी- 'ये इस घर का बुरा वक्त है, इसे मैं काव्या के करीब नहीं जाने दूगी। ये लड़की मनहूस है।'हालांकि इस बीच अनुपमा और काव्या, डिंपी का पक्ष लेंगी।