Anupamaa Written Update 30 August: आज के एपिसोड की शुरुआत होगी और अनुपमा-अनुज का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिलेगा। अनुज, अनुपमा की देखरेख करता दिखेगा और उसे खुशी देगा। इस दौरान दोनों के बीच में प्यार-मोहब्बत मस्ती देखने को मिलेगी।
अनुज इस दौरान अनुपमा को बेहद प्यार से बिस्तर पर लिटा देगा, लेकिन बावजूद उसके अनुपमा,गुरु मां के बारे में सोचेगी। वहीं रोमिल देर रात घर आएगा और अंकुश उसका इंतजार करता दिखेगा। इसके बाद रोमिल कहेगा कि वो नशे में नहीं है।
इसके बाद रोमिल कहेगा- 'आपकी पत्नी और उसका भाई मुझे ताने मारते रहते हैं, यहां मेरा दम घुटता है। अपने पापा होने की जिम्मेदारी निभाने के चक्कर में मेरे साथ गलत मत कीजिएग।' जानें आगे के एपिसोड में क्या कुछ और होगा
शो में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या ठीक होकर घर आ गई है और पूरा शाह परिवार उसका स्वागत करता है।काव्या को देख बा रोने लगती है और कहती है- 'तुम दोनों के बच्चे को कुछ हो जाता, तो मैं जीते-जी मर जाती।'
' इस पर अनुज मन में ही कहता है- 'बा को सच जानने का हक है लेकिन कैसे बताऊं?' इस बीच डिंपी, काव्या के करीब आएगी तो बा टोक देगी और कहेगी- 'ये इस घर का बुरा वक्त है, इसे मैं काव्या के करीब नहीं जाने दूगी। ये लड़की मनहूस है।'हालांकि इस बीच अनुपमा और काव्या, डिंपी का पक्ष लेंगी।
इसके बाद काव्या, वनराज बेडरूम में होंगे और काव्या कहेगा कि हम बा को बेबी के बारे में सब बता दें प्लीज। लेकिन वनराज कहता है कि उसे इस बारे में कोई बात नहीं करनी है। वहीं दूसरी ओर अधिक, पाखी की ऑफिस वर्क में मदद करता दिखेगा।
हालांकि अधिक के इरादे अब भी गलत होंगे लेकिन पाखी को ये समझ नहीं आएगा और वो फिर कहेगी कि वो अनुज-अनुपमा से बात करेगी ताकि प्रोजेक्ट में अधिक को वापस ले लिया जाए।
एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज-अनुपमा, गुरुकुल जाएंगे और वहां पर मौजूद स्टाफ से मालती देवी के बारे में बात करते दिखेंगे, लेकिन स्टाफ कहेगा कि कौन मालती देवी? इसके बाद पता लगेगा कि वो यहां का स्टाफ नहीं है, बल्कि सिर्फ यहां का सामान लेने आया है।
अनुपमा इस दौरान अनुज को कहेंगे कि वो मेरी गुरु मां हैं और वो मालती देवी को ढूंढती दिखेंगी। इस बीच अनुपमा को पता लगेगा कि गुरु मां इस जगह को छोड़कर जा चुकी हैं।
ऐसे में अनुपमा को यकीन हो जाएगा कि मंदिर के बाहर गुरु मां ही थीं। वहीं इसके बाद अनुपमा के पास नकुल का फोन आएगा और वो अनु को कुछ ऐसा बताएगा जिससे अनुपमा का पारा चढ़ जाएगा।
वो नकुल को खूब खरी खोटी सुनाएगी और कहेगी- 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम मुझसे कहो कि मैं इस पाप में तुम्हारी भागीदार बनूं।' हालांकि नकुल ने ऐसा क्या कहा ये अभी तक पता नहीं लग पाया है।