सीरियल अनुपमा की कहानी में कब कौन सा ड्रामा शुरू हो जाए ये बात कोई नहीं जानता. अब तक लोगों को लग रहा था.
सीरियल अनुपमा की कहानी में अनुपमा और राघव की लव स्टोरी का आगाज होगा. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में राघव की पत्नी की एंट्री हो गई.
अब अनुपमा राघव को इंसाफ दिलाने में जुट गई है. राघव की मदद करना अब अनुपमा पर भारी पड़ने वाला है. चलिए जानते हैं कि सीरियल अनुपमा की कहानी में क्या होने वाला है.
सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे कि राघव को बीच मजधार में छोड़कर अनुपमा रातों रात अपना घर छोड़ देगी. परिवार के लोग गुम हो चुकी अनुपमा के नाम के पोस्टर घर के बाहर चिपकाएंगे.
जल्द ही पता चलेगा कि सबूत जुटाने के चक्कर में अनुपमा अहमदाबाद को छोड़ देगी. गायब होने के बाद अनुपमा चोरीछिपे राघव की मदद करेगी.
दूसरी तरफ किंजल को जेल जाना पड़ जाएगा. किंजल के जेल जाते ही बा की हालत खराब हो जाएगी. परिवार की नाक भी कटने वाली है.
अनुपमा के जाने के बाद राही भी बा की सगी बनने वाली है. बा अकेले में राही के खूब कान भरेगी. ऐसे में राही एक बार फिर से अपनी मां से ही नफरत करने लग जाएगी.
कहा तो ये भी जा रहा है कि सीरियल अनुपमा में जल्द ही अनुपमा में अनुज की एंट्री होने वाली है. अनुज के आने के बाद अनुपमा एक नई जिंदगी की शुरुआत करेगी.
राघव अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए कोर्ट में जंग लड़ने वाला है. हालांकि इस बार राघव अनुपमा के बिना ही कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाएगा.
अनुपमा के जाने के बाद अनु की रसोई पर परिवार के लोग कब्जा कर लेंगे. तोषु शाह परिवार का खुद को मालिक समझने वाला है.