रजनी के मुंह पर तमाचा मारेगी राही, शो में होगा ये नया कलेश

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि ईशानी की वजह से हुए हंगामे का रजनी फायदा उठाने वाली है.
रजनी दावा करेगी कि वो अनुपमा के बदनाम परिवार के साथ अपने घर का रिश्ता नहीं जोड़ सकती.
रजनी वरुण और भारती की शादी तोड़ने की कोशिश करने वाली है. ऐसा होते ही अनुपमा रजनी से नाराज हो जाएगी.
पहली बार रजनी अनुपमा को तेवर दिखाने वाली है. दूसरी तरफ राही भी रजनी का सच पता करने की कोशिश करेगी.
राही के हाथ वो पेपर्स लग जाएंगे जिस पर अनुपमा ने साइन किया था. पेपर्स पढ़ते ही राही जान जाएगी कि रजनी क्या करने की कोशिश कर रही है.
ऐसे में राही बिना देर किए रजनी की पोल खोलने निकल जाएगी. सबसे पहले राही अनुपमा क बताएगी कि रजनी ने उसे कैसे धोखा दिया है.
जिसके बाद शादी के मंडप में खूब ड्रामा होने वाला है, रजनी अनुपमा को अपनी बात समझाने की कोशिश करेगी.
इसी बीच राही रजनी के हाथ से चॉल के पेपर्स छीन लेगी. अनुपमा के सामने राही इन पेपर्स को आग लगाने वाली है. वही रजनी के सारे प्लान पर पानी फिर जाएगा.
राही की ये हरकत रजनी का पारा सातवें आसान पर पहुंचा देगी. रजनी पहली बार खुलकर अनुपमा के सामने आने वाली है.