आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, राही, अनु की बात सुनकर काफी भड़क जाती है. राही कहती है अनु को महान बनने की आदत है.
वह हमेशा दिखाती है कि उसे सबकी फ्रिक है, लेकिन वह सिर्फ माही की चिंता करती है. राही, अनु से पूछती है वह उससे और माही में किसे चुनेगी.
अनु कहती है, माही को. अनु का जवाब सुनकर राही और गुस्सा हो जाती है. राही कहती है उसे पता था कि वह माही को ही चुनेगी.
अनु कहती है राही और अनुज के अनुपस्थिति में माही ने ही उसका साथ दिया.
शो में आप आगे देखेंगे कि, प्रेम बांसुरी बजाता है और राही उसे सुनती है. प्रेम, राही से अनुपमा को समझने के लिए कहता है.
राही उससे कहती है वह जल्द से जल्द अनु के पैसे लौटाना चाहती है, ताकि वह जा सकें. राही इसके लिए प्रेम से मदद मांगती है.
दोनों को साथ में देखकर माही चौंक जाती है. वहीं, शाह परिवार अंश को सरप्राइज देता है. अनु, अंश से कहती है वह किसी काम की वजह से बाहर जा रही है.
अनु से सब पूछते हैं कि वह कहां जा रही है. अनु सबको उसकी पीठ के पीछे लड़ाई ना करने के लिए कहती है.
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही को प्रेम बचाता है. लीला को राही थप्पड़ मार देती है. बा गुस्सा हो जाती है और घर छोड़कर जाने का फैसला करती है.
NEXT
Explore