सीरियल 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते एक हफ्ते से शाह परिवार के लोग गणेश उत्सव मना रहे हैं।
अब भी अनुपमा का गणेश उत्सव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा परिवार के साथ समय बिताती है।
इस दौरान डिंपल परिवार को बताती है कि वो मां बनने वाली है। ये बात सुनकर परिवार के लोग चौंक जाते हैं।
काव्या भी परिवार के साथ जमकर मस्ती करती है। वहीं मालती शाह हाउस में अकेली पड़ जाती है।
अनुज की बेरुखी मालती बर्दाश्त नहीं कर पाती है। मालती के जाते ही अनुपमा के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा डिंपल और समर की आरती उतारेगी। अनुपमा इस दौरान डिंपल पर खूब प्यार लुटाएगी।
वहीं अनुज भी दावा बनने की बात सुनकर खुश हो जाएगा। इस बार तो बा भी पिघलने वाली है। बा अपने सभी पुराने फैसलों को बदल देगी।
बा फैसला करेगी कि डिंपल अब परिवार के साथ ही रहेगी। बा दावा करेगी कि उन्होंने गुस्से में आकर डिंपल को परिवार से अलग किया। अब वो अपने फैसले को बदलना चाहती है ताकि डिंपल अकेली न पड़े।
ऐसे में समर का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अनुपमा समर की पसंद का खाना बनाएगी। अनुपमा समर के बचपन के दिनो को याद करके खूब रोएगी। ऐसे में अनुज अनुपमा की तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर देगा।
अनुपमा अपने बेटे पर जमकर प्यार लुटाएगी। दूसरी तरफ मालती शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी। मालती के घर छोड़ते ही अनुपमा को एक बुरी खबर मिलेगी। मालती के जाते ही समर की मौत हो जाएगी।
समर की मौत का इल्जाम वनराज अनुज पर लगाएगा। वनराज का ये आरोप अनुपमा की पूरी जिंदगी तबाह करने वाला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज खुद को कैसे बेगुनाह साबित करेगा।