आज टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अनुपमा की चॉल को तोड़ने के लिए रजनी अनुपमा की सगी बनने की कोशिश कराती है.
रजनी अनुपमा को पहले भरोषा दिलाएगी की वह चॉल वालो को कुछ होने नहीं देगी, लेकिन बाद में रजनी अपना रंग दिख देती है और सबको एक के बाद एक करके बाहर उठ फेकती है.
रजनी की इस हरकतों से अनुपमा एक और नई मुसीबत में आ जाती है. लेकिन इसी बीच अनुपमा को एक एड में काम करने का मौका मिल जाता है.
कैमरे के सामने अनुपमा ऐसी एक्टिंग कराती है, जिसकी वजह से इस एड से अनुपमा रातों रात सुपस्टार बन जाएगी.
वही शो में दूसरी तरफ पराग की मुलाकात रजनी से होने वाली है. रजनी को देखकर पराग कोठारी को बाद झटका लगता है, पराग को पुरानी जिंदगी याद आ जाती है.
पराग को नजरों के सामने देखते ही रजनी को भी पुराण प्यार के बार में याद आता है. वही एक नए ट्विस्ट में जल्द ही रजनी और पराग से अपने दिल की बात कहने की कोशिश करने वाली है.
रजनी की बुरी नजर जल्द ही ख्याति के सिंदूर पर पड़ने वाली है. बताया जा रहा है कि ख्याति के होते हुए भी रजनी पराग के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने वाली है.
जल्द ही गौतम भी पराग के पीछे पीछे मुंबई जा पहुंचेगा. आते ही गौतम अनुपमा की चॉल को गिराने की तैयारी करेगा. इस दौरान गौतम सबसे पहले अनुपमा को घर से निकालकर बाहर फेंक देगा.
अनुपमा के साथ साथ ईशानी भी एक बड़ी स्टार बनने वाली है. स्टार बनते ही ईशानी परी को तेवर दिखाना शुरू कर देगी. वहीं पाखी भी परिवार को अपना टशन दिखाने वाली है.
अनुपमा को जल्द ही समझ आ जाएगा कि रजनी उसे पागल बना रही है. ऐसे में अनुपमा बिना देर किए रजनी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली है. अनुपमा का ये अवतार देखकर रजी घबरा जाएगी.