पुलिस के चंगुल में फंसी ईशानी, शो में आया नया ट्विस्ट

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि पाखी की बातों में आकर ईशानी नया काम तलाशना शुरू कर देगी.
ईशानी एक जगह पर ऑडिशन देने के लिए जाएगी. यहां पर पहुंचते ही अचानक अफरातफरी मच जाएगी.
ईशानी इस जहर से नहीं भाग पाएगी. इसी बीच ईशानी को पता चलेगा कि वहां पर पुलिस की रेड पड़ी है और वो गलत लोगों के चंगुल में फंस गई है.
इस बात की भनक लगते ही ईशानी बुरी तरह से घबरा जाएगी.
पुलिस जल्द ही ईशानी को जिस्मफरोशी के आरोप में जेल लेकर जाने वाली है.
दूसरी तरफ अनुपमा भारती और वरुण की शादी की तैयारी करेगी.
बारात निकलने से ठीक पहले अनुपमा को पता चलेगा कि ईशानी गायब हो जाएगी.
ये बात जानकर अनुपमा बुरी तरह से घबराने वाली है. अनुपमा को समझ ही नहीं आएगा कि वो कैसे ईशानी को तलाशे.
वहीं पाखी रो रोकर अपने घर में हालत खराब करने वाली है. ऐसे में रजनी अनुपमा की मदद करने वाली है.