आज सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे, अनुपमा अनुज का जन्मदिन मनाने का फैसला करेगी. इस दौरान अनुपमा मंदिर में केक लेकर जाएगी.
राही भी अपने पिता का जन्मदिन मनाने की ठानेगी. ऐसे में अनुपमा और राही का झगड़ा हो जाएगा.
राही मंदिर के बाहर ही अनुपमा से लड़ना शुरू कर देगी. राही कहेगी कि अनुपमा जबरदस्ती महान बनने की कोशिश करती रहती है.
राही अनुपमा को जमकर खरीखोटी सुनाएगी. इतना ही नहीं राही अनुपमा को मंदिर में भी नहीं जाने देगी.
इसी बीच प्रार्थना की अचानक ही तबियत खराब हो जाएगी. अनुपमा का परिवार प्रार्थना को लेकर अस्पताल भागने वाला है. इस दौरान प्रार्थना का मिसकैरेज हो जाएगा. ये बात सुनकर कोठारी परिवार के लोगों को सदमा लग जाएगा.
मौका पाते ही माही और गौतम आपस में शादी रचाने वाले हैं. गौतम और माही ये खबर अनुपमा को सुनाने वाले हैं.
अनुपमा को इस शादी के बारे में जानकर सदमा लगेगा. वहीं कोठारी परिवार में भी इस शादी की वजह से कोहराम मचने वाला है.
शादी होते ही माही अनुपमा और उसके परिवार को टारगेट करना शुरू कर देगी. इतना ही नहीं माही इस बार ख्याति और उसके खानदार को भी निशाना बनाएगी. माही और गौतम जल्द ही अपने ही परिवार के लिए सिरदर्द बन जाएंगे.
सीरियल अनुपमा में जल्द ही राही अनुपमा की तरह बच्चा गोद लेने वाली है. राही प्रेम से कहेगी कि वो मां बना चाहती है, ये बात सुनकर प्रेम बहुत खुश हो जाएगा. प्रेम राही के इस फैसले को सपोर्ट करने वाला है.
राही की गोद ली हुई औलाद भी उसकी तरह निकलने वाली है. राही की औलाद भी उसकी तरह ही अपनी मां को जलील करने वाली है. ऐसा होते ही राही को एहसास होगा कि उसने अनुपमा के साथ कितना गलत किया है.