सीरियल 'अनुपमा' में एक बार फिर से हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। डिंपल एक एक गलती की वजह से काव्या का एक्सीडेंट हो गया है। काव्या के बीमार पड़ते ही शाह परिवार में बवाल खड़ा हो गया है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अस्पताल में वनराज काव्या की देखभाल करता है।
इस दौरान वनराज काव्या के नाजायज बच्चे को अपना बताता है। काव्या की हालत समय के साथ बिगड़ने लगती है।
इसी बीच अनुपमा और अनुज भी अस्पताल पहुंच जाते हैं। इस दौरान अनुज को पता चलता है कि काव्या का बच्चा वनराज का नहीं है।
ये बात जानकर अनुज को जोरदार झटका लगने वाला है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक के बाद एक कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अस्पताल में अनुपमा वनराज से बात करेगी।
वनराज अनुपमा को बताएगा कि वो चाहकर भी काव्या के बच्चे से दूर नहीं रह पा रहा है। अनुपमा वनराज को बताएगी कि बच्चे के पैदा होने से पहले पिता को ऐसा ही लगता है।
वनराज काव्या के बच्चे को अपनाने से साफ इनकार करेगा। वनराज से बात करके अनुपमा घर के लिए रवाना हो जाएगी। रास्ते में अनुज अनुपमा से काव्या के बच्चे के बारे में बात करेगा।
सच छिपाने के लिए अनुपमा अनुज से माफी मांगेगी। दूसरी तरफ अनुज की कार से मालती टकरा जाएगी। मालती को भिखारी बना देखकर अनुपमा परेशान हो जाएगी।
घर पर रोमिल अधिक को जान से मारने की धमकी देगा। ऐसे में अधिक भी रोमिल को सबक सिखाने के बारे में सोचेगा। रोमिल एक बार फिर से अनुज से पंगा लेगा। घर पर बा भी डिंपल के पीछे पड़ जाएगी।
बा डिंपल को परिवार के सामने जलील करेगी। इतना ही नहीं बा डिंपल को काव्या के पास भी नहीं जाने देगी। अनुपमा इस बार डिंपल का साथ देगी। हालांकि बा बार बार डिंपल को ताना मारेगी।