आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, कोठारी हाउस में अनुपमा के तमाशे के बाद राही बुरी तरह से भड़क जाएगी, जिसके बाद वह अनुपमा से कोठारी परिवार से दूर रहने के लिए कहेगी. इसके बाद वह प्रेम अनुपमा की तरफदारी करने की कोशिश करेगा तो राही उस पर भी भड़क जाएगी और कहेगी कि वह इस मामले में मोटी बा और पराग को सपोर्ट कर रही है.
शो में देखने को मिलेगा कि राही की बात सुनकर अनुपमा बुरी तरह से टूट जाएगी और पार्क में आकर फूट-फूटकर रोने लगेगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनिल अनुपमा के पीछे-पीछे आएगा और उसके सामने रोते हुए गिड़गिड़ाएगा.
अनिल अनुपमा को पंखुड़ी की सारी सच्चाई बता देगा और कहेगा कि यह सब कुछ उसकी बहन का ही किया धरा है, राघव बेकसूर है और पंखुड़ी ने जानबूझकर राघव को फंसाया था क्योंकि वह शादी तोड़ना चाहती थी और इस साजिश में वसुंधरा ने उसका साथ दिया था.
वहीं वसुंधरा पंखुड़ी से बात करते हुए टेंशन में आ जाएगी और सोचेगी कि अगर यह बात पराग को पता चल गई तो वह बुरी तरह से टूट जाएगा.
शो में देखने को मिलेगा कि अनिल अनुपमा से कहेगा कि वह राघव से कहे कि केस को री ओपन ना करवाए. अनिल की बात सुनकर अनुपमा दौराहे पर खड़ी हो जाएगी कि वह अपनी बेटी राही का घर बचाए या फिर सच का साथ दे.
इसके बाद बाबू जी अनुपमा से कहेंगे कि राघव कोठारी परिवार से नहीं जीत पाएगा इसलिए अनुपमा उसे समझाए कि वह केस को री ओपन करने की जगह अपनी जिंदगी आराम से जीए.
वहीं पराग इस बात को लेकर टेंशन में रहेगा कि क्या इतने सालों बाद पंखुड़ी उससे मिलने के लिए तैयार होगी या नहीं? पराग ख्याति के साथ यूएस जाकर पंखुड़ी से मिलने की बात कहेगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वसुंधरा अनिल से वादा लेगी की वह पंखुड़ी और उसकी सच्चाई किसी को नहीं बताएगा वरना अनिल उसका मरा मुंह देखेगा.
वहीं अनुपमा में देखने को मिलेगा कि राही जेल में राघव से मिलने जाएगी और इस दौरान वह राघव पर खूब गुस्सा करेगी और कहेगी कि वह उसकी मां अनुपमा से बिल्कुल दूर रहे. क्योंकि अनुपमा उसके लिए कोठारी परिवार तक पहुंच गई है.