अनुपमा टीवी की दुनिया में सारे सीरियल्स में सबसे आगे है. अनुपमा को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिल रहा है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है. अनुपमा और अनुज का पैचअप पाखी करवाना चाहती है.
पाखी स्पीकर पर फोन कर देती है और अनुपमा से अपने दिल की बात कहने कहती है. वो बताती है कि उसके बिना अनुज का भी हाल बेहाल है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख फैंस खुश हो जाएंगे.
अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है. अनुज वीडियो में कहते है, अनुपमा को बोल देना कि उसका अनुज वापस आएगा. बहुत जल्द वापस आएगा और उसके और अपने बीच सबकुछ ठीक कर देगा.
अनु को कहना कि वो मेरी उम्मीद नहीं छोड़े. मेरा इंतजार करना ना छोड़े क्योंकि अनुज वापस आएगा.
बहुत जल्द आएगा. क्योंकि मैं उसे प्यार करता हूं सबसे ज्यादा, जिंदगी से ज्यादा. खुद से भी ज्यादा, अपनी जान से भी ज्यादा. ये सुनकर वनराज और बा का दिल टूट जाता है.
वीडियो के प्रोमो में लिखा हुआ है, ये फासले जल्दी मिटेंगे. बस थोड़ा और इंतजार. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, दोनों को एक कर दो, दोनों को मिला दो.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरी समय तक माया और बरखा, अनुपमा और अनुज को मिलने से रोकेगी. वो फिर से उनके बीच दूर बढ़ाने के लिए कुछ करेगी.
वहीं, डिंपी, समर से शादी टूटने के बाद शाह परिवार से बदतमीजी करती है. वो कहती है अनुज हर हाल में उसकी शादी में शामिल होंगे.
लेकिन शाह परिवार इसके खिलाफ है. डिंपी, अनुज को फोन कर उसस लड़ने लगती है. अनुपमा उसे ऐसा करने से रोकती है.