Anupama 28 Sep: पति के मौत के बाद अनुपमा की दुश्मन बनेगी डिंपल, कहानी में आने वाला है ये मस्त ट्विस्ट
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में जल्द ही सब कुछ बदलने वाला है। टीआरपी पाने के लिए सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स समर की जान लेने वाले हैं।
Anupama 28 Sep: पति के मौत के बाद अनुपमा की दुश्मन बनेगी डिंपल, कहानी में आने वाला है ये मस्त ट्विस्ट
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा परिवार के साथ गणेश उत्सव का जश्न मनाती है।
Anupama 28 Sep: पति के मौत के बाद अनुपमा की दुश्मन बनेगी डिंपल, कहानी में आने वाला है ये मस्त ट्विस्ट
इस दौरान अनुपमा अनुज और मालती को करीब लाने की कोशिश करती है। हालांकि अनुपमा की ये कोशिश बेकार चली जाती है।
Anupama 28 Sep: पति के मौत के बाद अनुपमा की दुश्मन बनेगी डिंपल, कहानी में आने वाला है ये मस्त ट्विस्ट
दूसरी तरफ अनुपमा समर के साथ समय बिताती है। इस दौरान बार बार समर को चोट लग जाती है।
अपने बेटे का ये हाल देखकर अनुपमा घबरा जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज मालती की शक्ल देखने से भी इनकार कर देगा।
वहीं शाह हाउस में लीला भी मालती को जलील करेगी। जल्द ही मालती अकेलेपन का शिकार हो जाएगी।
ऐसे में मालती अपनी जान देने की कोशिश करेगी। हालांकि अनुपमा सही समय पर आकर मालती को बचा लेगी।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुज घर छोड़कर चला जाएगा। समर अनुज के पीछे जाएगा। इस दौरान समर का एक्सीडेंट हो जाएगा। इस हादसे में समर की जान चली जाएगी।
वनराज अनुज को समर का कातिल बताएगा। बेटे की मौत का सदमा अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। जल्द ही अनुपमा भी डिप्रेशन में चली जाएगी। वहीं विधवा होते ही डिंपल के सब्र का बांध टूट जाएगा।
डिंपल फैसला करेगी कि वो अनुज और अनुपमा से अपने पति की मौत का बदला लेकर रहेगी। डिंपल धीरे धीरे अनुज और अनुपमा पर हमले करना शुरू कर देगी। ऐसे में मालती अपने बेटे की रक्षा करने वाली है।
इतना ही नहीं मालती अनुज को जेल से भी बाहर निकालने वाली है। जल्द ही परिवार को पता चल जाएगा कि अनुज ने समर को नहीं मारा है। जब तक सच सामने आएगा तब तक काफी देर हो चुकी होगी।