Anupama 28 November 2024: इस मसालों में बड़ी गड़बड़ी करेंगे तोषू और पाखी, राही पर लगाएगा ये घिनौना आरोप...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, ही सृष्टि की बेटी के साथ बैठकर मस्ती करेगी। उसे यूं देखकर प्रेम राही के बारे में सोचने लगेगा।
Anupama 28 November 2024: इस मसालों में बड़ी गड़बड़ी करेंगे तोषू और पाखी, राही पर लगाएगा ये घिनौना आरोप...
इसके बाद राही उस बच्ची को लोरी गाकर सुलाएगी और अनुपमा लोरी को सुनकर रूम में बैठी काफी खुश होगी।
Anupama 28 November 2024: इस मसालों में बड़ी गड़बड़ी करेंगे तोषू और पाखी, राही पर लगाएगा ये घिनौना आरोप...
हालांकि, बच्ची को सुलाते-सुलाते राही भी वहां पर सो जाएगी। तब राही को ठंड लगने लगेगी। ऐसे में प्रेम आकर उसे कंबल ओढ़ाएगा।
Anupama 28 November 2024: इस मसालों में बड़ी गड़बड़ी करेंगे तोषू और पाखी, राही पर लगाएगा ये घिनौना आरोप...
इतना ही नहीं, राही उसका हाथ पकड़कर सो जाएगी। आधी रात पाखी और तोषू मिलकर राही के लाए हुए मसालों में मिलावाटी मसाला मिक्स कर देंगे।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अगले दिन जैसे ही जानकी बैन और प्रेम खाना बनाएंगे।
तब उन्हें मसालों से खूशबू नहीं आएगी और वो समझ जाएंगे कि जरूर कुछ गड़बड़ है।
इसके बाद प्रेम सारे मासलों चैक करगेा और फिर ये सारी बातें अनुपमा और राही को बताएगा। वहां पर शाह परिवार सभी लोग भी मौजूद होंगे।
तब अुनपमा तोषू से उन मसालों के बारें में पूछेगी। लेकिन तोषू साफ मना कर देगा कि मैंने कुछ नहीं किया है।
आगे देखेंगे कि, जैसे ही प्रेम कल्पेश को फोन करेगा वैसे ही तोषू बोलेगा कि ये सब मैंने किया है। लेकिन राही के कहने पर।
राही यह सुनते ही भड़क जाएगी और शाह परिवार के लोग भी राही को ताना मारने लगे गंगे।
NEXT
Explore