Anupama Upcoming Twist 28 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' की टीआरपी लिस्ट में फिर से नंबर वन पर जगह बना ली है, लेकिन शो की टीआरपी रेटिंग काफी कम नजर आई।
जहां पिछले हफ्ते 'अनुपमा' को 3.0 रेटिंग मिली थी तो वहीं इस हफ्ते यह रेटिंग गिरकर 2.7 रह गई। ऐसे में मेकर्स ने ठान लिया है कि वह 'अनुपमा' की रेटिंग को एक बार फिर स रॉकेट की तरह उड़ाकर रहेंगे।
बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि गुरु मां को बार-बार एक छोटे बच्चे का ख्याल आता है, जिससे वह सहम जाती हैं। दूसरी ओर अनुपमा को एहसास होता है कि परिवार में कुछ बुरा होने वाला है। हालांकि गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज से अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा राज छुपाएगी, जिसे लेकर उसे पछतावा होगा।
वह बार-बार सोचेगी कि वह अपनी प्रेग्नेंसी का सच वनराज को बता दे, लेकिन दूसरी ओर वह अपना रिश्ता टूटने से डरेगी। यहां तक कि बेबी शावर में वनराज की खुशी देखकर भी काव्या को बार-बार पछतावा होगा।
गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि काव्या के साथ-साथ बरखा भी गोदभराई में परेशान होगी। दरअसल, अंकुश अपने बेटे को लाने का फैसला करेगा, जिससे बरखा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
अंकुश को बार-बार धमकी भी देगी, लेकिन अंकुश उसकी एक नहीं सुनेगा। दूसरी ओर पाखी और अधिक में हुई खटपट की खबर बा को लग जाएगी।
'अनुपमा' में गुरु मां डिंपल को अपने मुखबिर की तरह इस्तेमाल करेंगी। वह डिंपल से अनुपमा की पल-पल की खबर लेंगी। डिंपल भी उन्हें तस्वीरें शेयर कर बताएगी कि कपाड़िया हाउस में काव्या का बेबी शावर हो रहा है।
लेकिन तभी गुरु मां को किसी बच्चे के रोने की आवाज आएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि गुर मां को अपना अतीत याद आएगा, जिससे वह सहम जाएंगी।
एंटरटेनमेंट के भरपूर 'अनुपमा' में धमाका तब होगा, जब अनुपमा को काव्या की प्रेग्नेंसी का सच पता चलेगा। उस सच से अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं दूसरी ओर काव्या भी अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाएगी कि वह अपनी गलती को कैसे सुधारे।