सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, प्रार्थना अपने पिता से मिलने के बाद शाह हाउस में बहू के तौर पर एंट्री करती है.
आते ही अनुपा प्रार्थना का स्वागत करती है. इस दौरान अनुपमा सपना देखती है कि अंश और प्रार्थना को गौतम ने मार दिया है. ऐसा होते ही अनुपमा घबरा जाती है.
वसुंधरा अपने घर में जन्माष्टमी की पूजा करने वाली है. इस दौरान प्रेम और राही एक शानदार डांस परफॉर्मेंस देंगे.
वहीं गौतम भीगी बिल्ली बनकर घर की पूजा में हिस्सा लेने वाला है. इस दौरान पराग अपनी मां से बात नहीं करेगा.
पूजा के दौरान वसुंधरा अपने बेटे पराग को ताने कसना शुरू कर देगी. वसुंधरा दावा करेगी कि उसे अपने लोगों ने धोखा दिया है.
ऐसा होते ही पराग भी अपनी मां को जमकर खरीखोटी सुनाएगा. पराग इस बार अपनी मां के आगे नहीं झुकेगा.
अनुपमा के घर में मामाजी कृष्ण बनकर धमाल मचाने वाले हैं. मामाजी की हरकतें अनुपमा के परिवार को खूब हंसाएंगी.
वहीं अनुपम के बच्चे भी जन्माष्टमी के दिन बिना लड़ाई किए पूजा करने वाले हैं.
जन्माष्टमी के दिन अनुज का जन्मदिन भी होता है. ये बात याद आते ही अनुपमा और राही दोनों केक लेकर मंदिर की तरफ निकल जाएंगी.
दोनों फैसला करेंगी कि वो पहले अनुज का जन्मदिन मनाने वाली हैं. हालांकि ऐसा करके दोनों फंसने वाली हैं.
मंदिर के बाहर राही और अनुपमा के बीच पहले केक भोग लगाने की होड़ लग जाएगी. ऐसे में राही एक बार फिर से अनुपमा पर निशाना साधना शुरू कर देगी. राही कहेगी कि अनुपमा उसकी मां कहलाने के लायक नहीं है.
घर आने के बाद अनुपमा अनुज के खुली आंखों से सपने देखने वाली है. अनुपमा साबित कर देगी कि मरते दम तक वो अनुज का साथ नहीं छोड़ने वाली है. अनुज की याद में अनुपमा डांस भी करने वाली है.