स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुंधाशु पांडे (Sudhanshu Pandey) लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
अनुज और अनुपमा के अलग होने का इमोशनल ट्रैक चल रहा है। अनुपमा की बेटी पाखी फैसला करती हैं कि वो अनुज और अनुपमा को साथ लेकर आएगी।
पाखी अनुज से मिलने के लिए मुंबई आती है। वो अनुपमा को बताती है कि अनुज से मिलने के लिए मुंबई आई है।
पाखी अनुपमा की अनुज से बात करवाती है। पाखी अनुज को बताती है कि आपने मां को बिना किसी गलती के दोषी ठहराया है।
माया पाखी को रोकने की कोशिश करती है। लेकिन पाखी कहती है तुम बीच में बत बोलना। तुम अनुज की कभी नहीं हो सकती हो।
अनुज सिर्फ मेरी मां के है। अनुपमा पाखी से कहती हैं कि तुम अनुज से कोई बदतमीजी मत करना। पाखी कहती है आप परेशान मत हो। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगी।
पाखी अनुज को बताती हैं कि माया और बरखा ने मिलकर आप दोनों को अलग करने का प्लान बनाया था। मेरी मां और आप दोनों ही एक- दूसरे के बिना खुश नहीं है।
आप दोनों को एक- दूसरे की जरूरत है। इधर शाह परिवार में डिंपल ने खूब बवाल मचा रखा है। डिंपल और समर के बीच में अनुज और अनुपमा को लेकर पहले ही लड़ाई हुई थी।
इसके बाद डिंपल वनराज के साथ बदतमीजी करती है। डिंपल के इस बर्ताव से घरवाले काफी परेशान है। शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुज वनराज को फोन करता है। जहां पर अनुज वनराज से कहेगा कि मैं अपनी अनुपमा को लेने वापस आ रहा हूं।
अनुज वनराज से कहता है कि मैं सबसे ज्यादा इस दुनिया में अनुपमा से प्यार करता हूं और उसे ले जाऊंगा।