सीरियल 'अनुपमा' की कहानी इस समय तेजी से आगे बढ़ रही है। रक्षाबंधन के बाद शाह परिवार के लोग गणेश उत्सव मना रहे हैं।
हालांकि ऐसा कोई त्योहार नहीं होता है जहां पर शाह परिवार के लोग लड़ाई न करते हों।
गणेश उत्सव में भी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में ड्रामा देखने को मिल रहा है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा परिवार के साथ मिलकर बप्पा का स्वागत करती है।
इस दौरान समर की जान खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में अनुपमा सही समय पर आकर समर की जान बचा लेती है।
दूसरी तरफ डिंपल की तबियत खराब हो जाएगी। मौका पाते ही डिंपल परिवार को बताएगी कि वो मां बनने वाली है।
ये बात जानकर समर खुशी के मारे झूमने लगेगा। अनुपमा पूरे घर में मिठाई बांटेगी।
वहीं अनुज भी समर की खुशियों में शामिल होगा। मौत से पहले समर को बार बार चोट लगनी शुरू हो जाएगी।
ये बात जानकर समर परेशान हो जाएगा। अनुपमा शाह हाउस में रुकने का फैसला करेगी। रात में अनुपमा अपने बेटे के साथ समय बिताएगी।