सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। समर की मौत के बाद सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में काफी कुछ बदल गया है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में आपने देखा, केस हारने के बाद अनुपमा बौखला जाती है। ऐसे में देविका अनुपमा के कान भरती है।
देविका और अनुज प्लान बनाते हैं कि किस तरह से सोनू की जबान से सच उगलवाना है। अनुपमा भी अनुज का साथ देने के लिए राजी हो जाती है।
अनुपमा डिंपल को अपने साथ घर ले जाती है। घर पर डिंपल और पाखी के बीच झगड़ा होता है।
मालती इस झगड़े में और आग लगाती है। ऐसे में बरखा मालती को सबके सामने जलील करती है। मालती की ये हरकत अनुपमा क पर भारी पड़ने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा सोनू के पास जाने के लिए अनुज का इंतजार करेगी।
मालती अनुपमा को अनुज के बिना जाने के लिए कहेगी। वहीं मालती अनुज से भी झूठ बोलेगी।
अनुज एक बार फिर से मालती को नजरअंदाज करेगा। इसी बीच अनुपमा सोनू के पास पहुंच जाएगी। अनुपमा सोनू को सच बोलने के लिए उकसा देगी।
ऐसे में सोनू सबके सामने सच बोल देगा। सोनू अनुपमा की जान लेने की कोशिश करेगा।
इसी बीच अनुज सही समय पर आकर अनुपमा की जान बचा लेगा। अनुपमा सबूत हाथ लगते ही खुश हो जाएगी। अनुपमा हाईकोर्ट जाने का फैसला करेगी।
जल्द ही अनुपमा सोनू को जेल भेजने में कामयाब होने वाली है। सोनू के जेल जाते ही अनुपमा परिवार के साथ जश्न मनाएगी। इस दौरान अनुपमा समर को बहुत मिस करेगी।
वहीं दूसरी तरफ पाखी का फिर से डिंपल के साथ झगड़ा होगा। डिंपल को रोते देखकर पाखी का दिल पसीज जाएगा। मालती पाखी और डिंपल के झगड़े का फायदा उठाने वाली है।
मालती की वजह से पाखी एक बार फिर बेकाबू हो जाएगी। ऐसे में अनुपमा के घर में फिर से झगड़े शुरू हो जाएंगे। इसी बीच डिंपल दूसरी शादी कर लेगी।