Anupama Upcoming Twist 27 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' को टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स खूब जद्दो-जहद कर रहे हैं। मेकर्स शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट भी लेकर आ रहे हैं, जिससे दर्शक 'अनुपमा' से बने रहें।
हालांकि रुपाली गांगुली के शो का करंट ट्रैक लोगों के पल्ले बिल्कुल भी नहीं पड़ रहा है। बीते दिन भी 'अनुपमा' में देखने को मिला कि समर को उसके फैसले के लिए पूरा परिवार डांटता है, लेकिन वह भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।
वह अपने बाप के सामने जुबान चलाते हुए कहता है कि मैं अच्छा बेटा बनकर थक चुका हूं। यहां तक कि समर अपनी मां अनुपमा की अच्छाई पर भी सवाल उठाता है। हालांकि रुपली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि समर को अपने फैसले पर पछतावा होगा। लेकिन डिंपल उसे समझाएगी कि वह मालती देवी के साथ काम जरूर करेंगे, लेकिन साथ अपने परिवार का ही देंगे।
वहीं पारितोष खुद को सुधारने का फैसला करेगा और कहेगा कि जब अच्छा बेटा समर गलत रास्ते पर आ सकता है तो मैं भी सही रास्ते पर आ सकता हूं और अपनी मम्मी की मदद कर सकता हूं। तोषू की यह बात सुनकर किंजल उसे गले लगा लेग।
'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को अपने बच्चों से जुड़े बुरे ख्याल आते हैं। वहीं दूसरी ओर मालती देवी को भी बच्चे के रोने की आवाज आती है, जिससे वह सहम जाती हैं।
इन सबके बीच अनुपमा एक बार फिर से गुरु मां से माफी मांगने का फैसला करती है। हालांकि वह उसे अपने मां होने का तेवर भी दिखाती है। अनुपमा गुरु मां से कहती है कि एक मां आपके सामने कभी नहीं झुकेगी, लेकिन एक शिष्या अपनी गलती के लिए आपसे माफी मांगती रहेगी।
एंटरटेनमेंट से भरपूर 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में देखने को मिलेगा कि परिवार का हर एक सदस्य बेबी शावर खुशी से मनाएगा।
वहीं काव्या खुद से कहेगी कि मैं सबसे और झूठ नहीं बोल सकती, मुझे परिवार को सच बताना ही होगा। काव्या की इस हरकत को लेकर माना जा रहा है कि उसने प्रेग्नेंसी से जुड़ा झूठ बोला है।
उसके सच बताने के बाद न केवल शाह हाउस, बल्कि कपाड़िया हाउस में भी भूचाल देखने को मिलेगा।