टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा शादी की रस्मों के बीच अपनी नींद पूरी करने की कोशिश करने वाली है.
इस दौरान रजनी अनुपमा के अंगूठे का निशान पेपर्स पर लेने की कोशिश करेगी. हालांकि अनुपमा की नींद उसे ऐसा करने नहीं देगी. इसी बीच अनुपमा अपनी बा से बात करने वाली है.
प्रार्थना के बेबी शॉवर की तारीख करीब आते ही ख्याति अनुपमा को फोन मिलाने वाली है. ख्याति अनुपमा को प्रार्थना के बेबी शॉवर में आने के लिए कहेगी.
ख्याति दावा करेगी कि वो ख्याति और उसके बच्चे को कहीं नहीं जाने देगी. बातों ही बातों में ख्याति प्रार्थना के बच्चे को आर्यन बताएगी.
ख्याति से अचानक ही वसुंधरा फोन छीनने वाली है, फोन पर वसुंधरा अनुपमाको खूब जलील करेगी.
वसुंधरा दावा करेगी कि वो अनुपमा को अपने घर में दोबारा आग नहीं लगाने देगी. वसुंधरा अनुपमा से कहेगी कि वो केवल एक मेहमान की तरह ही उसके घर में आ सकती है.
अगर अनुपमा ने किसी चीज में टांग अड़ाई तो इस बार वसुंधरा उसे छोडे़गी नहींं. वसुंधरा अपनी बातों से अनुपमा का दिमाग खराब करने वाली है.
अनुपमा की बात सुने बिना ही वसुंधरा फोन काटने वाली है. वसुंधरा ख्याति को भी अनुपमा से बात नहीं करने देगी.
ऐसे में वसुंधरा की वजह से अनुपमा का खून खौलने वाला है. अनुपमा बा को बैठकर सारी कहानी बताने वाली है.