Anupama 27 August Spoiler: रूपाली गांगुली फेम शो अनुपमा इन दिनों अपने हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह फैंस के बीच छाया हुआ है। शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं।
लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल शो में पाखी और अधिक के बीच चल रहे झगड़े को देखकर अनुपमा परेशान बैठी है।
वहीं आज रात शो में दिखाया जाएगा कि अधिक रोमिल को परेशान करता है इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है और इस झगड़े में पाखी को चोट लग जाती है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट
शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अधिक रोमिल को परेशान करने की कोशिश करता है।
वह उसे नीचे गिरा देता है अधिक को ऐसा करता देख रोमिल को गुस्सा आता है और वह अधिक पर हाथ उठा देता है। दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे को मारने लगते हैं ।
इन दोनों के झगड़े को देखकर पाखी बीच में आती है और अधिक उसे धक्का मार देता है जैसे ही पाखी गिरती है उसे चोट लग जाती है।
इतनी देर में अनुपमा उसे देख लेती है और सारा परिवार पाखी को ऐसे देख हैरान हो जाता है।
अनुपमा का फूटा गुस्से का लावा पाखी की चोट देख अनुपमा गुस्से में लाल हो जाती है और वह अधिक को डांटने लगती है, लेकिन पाखी कहती है कि अधिक की कोई गलती नहीं है उसने जानबुझ कर ये सब नहीं किया।
पाखी को अधिक की तरफदारी करते हुए देख अनुपमा को और अधिक गुस्सा आता है। वह अंकुश से कहती है कि रोमिल को घर से निकाल दो उसकी वजह से झगड़े हो रहे हैं।
पाखी अनुपमा को सच बता देती है और कहती है कि अधिक ने उसे धक्का मारा था और लड़ाई शुरू की थी ।
शो का ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता है अधिक एक बार फिर पाखी को टॉर्चर करता है और कहता है कि तुमने सच क्यों बताया, तुम रोमिल को बचाना चाहती हो। वह पाखी के ऊपर चिल्लाता है और उसे डराता है।