सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा को शक हो जाता है कि वो पंखुड़ी को जानती है. दूसरी तरफ ईशानी खुद को अपने ही कमरे में बंद कर लेती है.
आज टीवी सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे कि अनुपमा आधी रात में राघव का सामान टटोलेगी. इस दौरान अनुपमा को पंखुड़ी की एक तस्वीर मिलेगी.
तस्वीर देखकर अनुपमा जान जाएगी कि पंखुड़ी जिंदा है. अनुपमा को पता चलेगा कि पराग ने अपनी बहन को अमेरिका में छिपा रखा है.
अनुपमा ये बात राघव को बताएगी. राघव पंखुड़ी के जिंदा होने की बात सुनकर बौखला जाएगा. ऐसे में वो अनुपमा के आगे पराग से बदला लेने के लिए हाथ पैर जोड़ने वाला है.
अनुपमा भी बिना देर किए पराग के घर जाने का फैसला करेगी. दूसरी तरफ राही अपने परिवार के एक होने का जश्न मनाएगी. राही कहेगी कि अब उसके परिवार को किसी की नजर नहीं लगेगी.
जल्द ही अनुपमा विलेन बनकर राही की जिंदगी में एंट्री करेगी.
अनुपमा आते ही पराग से पंखुड़ी के बारे में पूछेगी. बा कहेगी कि उसने अपनी बेटी को अमेरिका में छिपा रखा है.
पराग अनुपमा से कहेगा कि राघव उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. अनुपमा कहेगी कि पराग ने राघव पर खून का झूठा इल्जाम लगाया है.
इसी बीच राघव भी अनुपमा के पीछे पीछे पराग के घर जाएगा. इसके अलावा अनुपमा ईशानी का धूमधाम से जन्मदिन मनाने वाली है. जिसके बाद ईशानी अपनी जान देने की कोशिश करेगी.