सीरियल 'अनुपमा' में इस समय काफी कुछ चल रहा है। अनुपमा अपने परिवार को समर के जाने के बाद संभालने की कोशिश कर रही है। हालांकि चाहकर भी अनुपमा समर को इंसाफ नहीं दिला पा रही है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा समर के केस से हाथ धो बैठते हैं।
ऐसे में सोनू का बाप पूरे शहर में जश्न मनाता है। सोनू का बाप मिठाई लेकर शाह हाउस पहुंच जाता है।
यहां पर सोनू के बाप की वनराज और अनुपमा से बहस होती है। अनुपमा फैसला करती है कि वो सोनू को सबक सिखाकर ही दम लेगी।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक भयंकर ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा तोषू और किंजल को घर छोड़ने के लिए कह देगी।
परमीशन देने से पहले अनुपमा तोषु और किंजल की अच्छे से क्लास लगाएगी।
इसी बीच अनुपमा डिंपल को अपने घर ले जाने का फैसला करेगी। डिंपल को कपाड़िया हाउस में देखकर पाखी और मालती चौंक जाएंगे।
अनुज के सामने मालती डिंपल की सगी बनने की कोशिश करेगी। हालांकि ओवरस्मार्ट बनने के चक्कर में मालती अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठेगी।
ऐसे में बरखा मालती की खूब मजाक बनाने वाली है। घर में आते ही डिंपल पाखी से भिड़ जाएगी।
पाखी भी पक्की ननद की तरह डिंपल को ताने मारना शुरू कर देगी। ऐसे में अनुपमा पाखी को याद दिलाएगी कि डिंपल अब भी शाह हाउस का हिस्सा है।
देविका अनुज और अनुपमा से मिलने जाएगी। देविका अनुज और अनुपमा के साथ मिलकर सोनू को एक्सपोज करने का प्लान बनाएगी। दूसरी तरफ वनराज की हालत समय के साथ बिगड़ना शुरू हो जाएगी।
अनुपमा अनुज और देविका के साथ सोनू के पास जाएगी। यहां पर अनुपमा सोनू को सच बोलने के लिए उकसाएगी। सोनू अनुपमा की जान लेने की कोशिश करेगा। इस दौरान गोली अनुज को लग जाएगी।