टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, कुछ नए मोड़ लेकर आएगा। गोवर्धन पूजा के दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि माही गौतम के प्यार में अंधी हो गई है।
प्रार्थना उसे पूरी बात बताएगी तो जाकर अनुपमा अपनी बेटी को समझाने की कोशिश करेगी।
माही को जोरदार थप्पड़ पड़ेगा और फिर वह उसे गौतम की वो हरकतें याद दिलाएगी जो उसने अनुपमा, अंश, प्रार्थना, राही और बाकी लोगों के साथ कीं। लेकिन माही इस बात पर अड़ी रहेगी कि गौतम जी बदल गए हैं।
प्रार्थना भी माही को समझाने की पूरी कोशिश करेही, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगी। माही कहेगी कि वह गौतम से शादी करना चाहती है। अनुपमा और प्रार्थना की सारी कोशिशें नाकाम हो जाएंगी और वह कुछ ही देर बाद गौतम के साथ खाना खाने जाती नजर आएगी।
उधर पूरा कोठारी परिवार एक साथ बैठा शाह परिवार के लोगों से ये बातें कर रहा होगा कि अनुपमा के जाने के बाद वो लोग किस तरह रहेंगे। लीला और बा कहेंगे कि उन्हें जब अनुपमा की याद सताएगी तो वो मुंबई चले जाया करेंगे।
लेकिन दूसरी तरफ परी अपने पति राजा को ऊपर के फ्लोर से ईशानी के साथ आते हुए देखेगी। पूछने पर राजा बहाना बना देगा कि उन्हें वॉशरूम जाना था। लेकिन परी समझ जाएगी कि कुछ गड़बड़ है।
असल में ईशानी ने नशे की हालत में राजा का अपने साथ एक वीडियो बना दिया है, जिसके दम पर वो उसे ब्लैकमेल कर रही है।
राजा को ना सिर्फ बेमन ईशानी की सारी बातें माननी पड़ती हैं, बल्कि वो जब चाहती है तब राजा से पैसे भी लेकर चली जाती है। परी समझ नहीं पा रही इस मुश्किल का क्या हल निकाले।
सीरियल के एपिसोड में आप देखेंगे कि जिस वक्त प्रार्थना और अनुपमा बैठे इस बारे में बात कर रहे होंगे कि वो माही और गौतम वाली दिक्कत का क्या हल निकालें, ठीक उसी वक्त वहां राही आ धमकेगी।
लेकिन क्या राही ने अपनी मां की बातें सुन ली हैं? अगर नहीं तो क्या अनुपमा उसे बताएगी? अगर हां, तो राही इस सिचुएशन में किस तरह रिएक्ट करेगी? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे।