सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग मेकर्स के लिए सिरदर्द बनता चला जा रहा है। सीरियल 'अनुपमा' की टीआरपी बढ़ाने के लिए नया पैतरा चलने वाले हैं।
जल्द ही सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लेबा लीप आने वाला है। लीप आने से पहले सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में बवाल मचा हुआ है।
वहीं मालती अनुपमा डिंपल को सहारा देती है। सब गुडों को सबक सिखाने के बाद अनुपमा डिंपल पर भरोसा जताती है।
इसी बीच अनुपमा अपनी अमेरिका वाली सहेली से मिलती है। अनुपमा भी अपनी सहेली को देखकर अमेरिका जाने का सपना फिर से देखने लग जाती है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक का सबसे बड़ा तूफान आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा को पता चलेगा कि शाह हाउस के किचेन में गैंस लीक हो रही है।
ये बात जानकर अनुपमा काव्या को फोन करेगी। शॉपिंग करने निकली काव्या को अनुपमा की आवाज फोन पर नहीं सुनाई देगी।
ऐसे में काव्या अनुपमा से घर पर बात करने के लिए कहेगी। घर जाते ही काव्या किचेन में गैस चलाएगी।
गैस चलते ही शाह हाउस में आग लग जाएगी। इस आग में काव्या जलकर मर जाएगी। वहीं काव्या का बच्चा भी उसकी कोख में दम तोड़ देगा।
अनुपमा सही समय पर काव्या के पास जाने की कोशिश करेगी। हालांकि तब तक काफी देर हो जाएगी। शाह हाउस में इस बार एक साथ 2 मौत होने वाली हैं। दूसरी तरफ अनुपमा अनुज के घर को छोड़ने का फैसला करेगी।
अनुज से अलग होते ही अनुपमा भी अमेरिका रवाना हो जाएगी। अनुपमा अमेरिका में एक नए सफर की शुरुआत करने वाली है।
दूसरी तरफ अनुज मालती अनुपमा के घर पर राज करना शुरू कर देगी। अनुज चाहकर भी इस बार अनुपमा को नहीं रोक पाएगा।