Anupama 26 June 2023: पकड़ा जायेगा अनुज का झूठ, गुस्से में आपा खोयेगी माया, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
Anupama Written Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों तहलका मचा हुआ है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टार इस सीरियल में माया का पागलपन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, अनुपमा ने अमेरिका जाने की बात ठान ली है और वह किसी भी तरह अपने इस सपने को टूटने नहीं देगी।
Anupama 26 June 2023: पकड़ा जायेगा अनुज का झूठ, गुस्से में आपा खोयेगी माया, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
बीते एपिसोड में अनुज अनुपमा से मिलने पहुंच जाता है और इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताते हैं।
Anupama 26 June 2023: पकड़ा जायेगा अनुज का झूठ, गुस्से में आपा खोयेगी माया, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
इसके अलावा, पाखी भी अधिक के साथ अपने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश करती है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में माया को एक बार फिर पागलपन का दौरा पड़ेगा।
Anupama 26 June 2023: पकड़ा जायेगा अनुज का झूठ, गुस्से में आपा खोयेगी माया, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि बरखा पाखी को खरी खोटी सुनाएगी और बोलेगी कि वह इस बार अधिक के साथ अपने रिश्ते ठीक नहीं कर सकती है।
अधिक उसका पति है, लेकिन वह बार-बार उसे छोड़कर चली जाती है, लेकिन पाखी बरखा की इन बातों को नजरअंदाज करते हुए बोलेगी कि अब उस पर उनकी कड़वी बातों का कोई असर नहीं होगा।
पाखी इस दौरान उसे अनुपमा की पार्टी की तैयारियां करने के लिए कहेगी, लेकिन बरखा मना देगी। हालांकि, यहां पर पाखी बरखा को अनुज के नाम की धमकी देकर काम में लगा देगी।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज और अनुपमा साथ ही होते हैं। दोनों एक दूसरे के गले लगे होते हैं, लेकिन तभी अनुज को याद आता है कि उसे घर तो जाना होगा। इस दौरान दोनों की आंखें नम होती हैं और फिर अनुज वहां से चला जाता है।
अनुज को घर पर आते देख माया भी खुश हो जाएगी। इस मौके पर अनुज भी माया को बोल देगा कि वह ऑफिस के काम से गया था, लेकिन अनुज की शर्ट पर अनुपमा की बिंदी देख माया बौखला जाएगी और काफी कुछ सोचने लगेगी।
गुस्से में माया बोलेगी कि फेयरवेल में मैं कुछ कर न दूं। इन सबके बीच अनुपमा अपने घर पर मां के साथ फेयरवेल की तैयारी करती है। वह अपनी मां से साड़ी के बारे में पूछती है। इस दौरान दोनों के बीच बा को लेकर बात होती है, जो इन दिनों अनुपमा के साथ अच्छी बनी हुई है।