ईशानी की बैंड बजाएगी अनुपमा

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि भारती और वरुण की शादी पर जल्द ही खतरा मंडराने वाला है.
चॉल के पेपर्स हाथ लगते ही रजनी भारती और वरुण की शादी तोड़ने का ऐलान करने वाली है. ये बात जानकर अनुपमा को सदमा लगने वाला है.
अनुपमा सबके सामने ईशानी को चोर बताने वाली है. अनुपमा ईशानी को खूब जलील करेगी.
अनुपमा ईशानी से पूछेगी कि उसने रजनी के दिए गहने चुराने की हिम्मत कैसे की. ईशानी अनुपमा को कुछ नहीं बोल पाएगी.
अनुपमा से गालियां खाते ही ईशानी की किस्मत चमकने वाली है. ईशानी मुंबई में एक सितारे की तरह चमकने वाली है. जल्द ही ईशानी एक एक्टर बन जाएगी. ऐसा होते ही ईशानी अनुपमा को आंख दिखाने वाली है.
वरुण को शक होगा कि रजनी और पराग के बीच कुछ तो कनेक्शन है. ऐसे में जल्द ही वरुण जान जाएगा कि उसकी मां पराग से ही प्यार किया करती थी. ये राज खुलते ही वरुण पराग की जान का दुश्मन बन जाएगा.
राही और प्रेम के बीच झगड़ा होने वाला है. इस झगड़े के चलते राही और प्रेम के बीच की दूरियां बढ़ जाएंगी. प्रोफेसर इस मौके का पूरा फायदा उठाएगा. ऐसे में गौतम भी उसे पूरा सपोर्ट करेगा.
राही और प्रेम को अलग करने के लिए प्रोफेसर तरह तरह की चालें चलने वाला है. वो राही का जीना हराम करने वाला है. ये बात जानकर वसुंधरा एक बार फिर से राही पर निशाना साधना शुरू कर देगी.
रजनी अनुपमा की पूर्वी चॉल को तोड़ने का आदेश देने वाली है. ये बात जानकर अनुपमा को सदमा लग जाएगा. रजनी अनुपमा को बताएगी कि उसके साइन की वजह से ही ये सब हो रहा है. वहीं चॉल के लोग अनुपमा को गलत समझेंगे.
अनुपमा को पता चल जाएगा कि रजनी ने किस तरह से उसे पागल बनाया है. ये बात जानकर अनुपमा का खून खौलने वाला है. अनुपमा अपने परिवार के साथ मिलकर रजनी के खिलाफ मोर्चा खोल देगी.