आज सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, गौतम वसुंधरा के कान भरने वाला है, गौतम के चक्कर में आकर वसुंधरा प्रार्थना पर अपने बच्चे को देने का दवाब बनाएगी. ऐसा होते ही अनुपमा के घर में हंगामा मच जाएगा.
पराग को पता चलेगा कि वसुंधरा प्रार्थना का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में पराग प्रार्थना को बचाने के लिए अपनी मां के खिलाफ जाने वाला है.
पहले तो पराग वसुंधरा को समझाने की कोशिश करेगा. इस दौरान वसुंधरा प्रार्थना के खिलाफ जहर उगलेगी.
वसुंधरा की बातें सुनकर पराग का खून खौलने वाला है. पराग ऐलान करेगा कि वो प्रार्थना का बच्चा कहीं नहीं जाने देगा.
पराग अपनी मं से कहेगा कि प्रार्थना के बच्चे पर केवल उसका हक है. ये बात सुनकर वसुंधरा को सदमा लग जाएगा.
कोठारी परिवार में चल रहे ड्रामे से अनजान अनुपमा अपने घर पर कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाने वाली है.
इस दौरान अंश अपने घर पर ही छोटी की मक्खन की मटक लगाएगा. प्रार्थना और अंश जन्माष्टमी की पूजा में हिस्सा लेने वाले हैं.
इसी बीच प्रार्थना की तबियत खराब हो जाएगा. अनुपमा का परिवार प्रार्थना को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ेगा. प्रार्थना की हालत देखकर अंश काफी परेशान होने वाला है. जल्द ही अंश को एक बुरी खबर मिलने वाली है.
मौका मिलते ही गौतम अपनी अगली चाल चलेगा. गौतम माही को अपने जाल में फंसाकर उससे शादी कर लेगा.
ऐसा होते ही गौतम बिना कुछ किए धरे अनुपमा के घर का दमाद बन जाएगा. ये खबर सुनकर शाह परिवार चौंकने वाला है.
जन्माष्टमी के मौके पर प्रेम और राही लंबे समय बाद साथ समय बिताएंगे. इस दौरान प्रेम और राही परिवार के सामने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं. यहां पर प्रेम और राही को रोमांस भी करने को मिलने वाला है.