टीवी सीरियल अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनुपमा ड्रग्स डीलर्स के साथ भिड़ जाती है. राघव सही समय पर आकर अनुपमा की जान बचाता है.
वहीं ईशानी के गायब होते ही परिवार के लोग परेशान हो जाते हैं. आइए आपको बताते आज शो की कहानी में आगे क्या होने वाला है.
आज सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे कि ईशानी अचानक ही घर पर वापस आ जाएगी. ईशानी को देखकर पाखी चैंन की सांस लेगी. ईशानी सबको बताएगी कि राघव ने उसकी मदद की है.
अनुपमा राघव को धन्यवाद कहेगी. इसी बीच पाखी अनुपमा पर भड़क जाएगी. पाखी दावा करेगी कि अनुपमा की वजह से ईशानी की जान खतरे में पड़ी है. वहीं ईशानी भी अनुपमा को गलत बताएगी.
ईशानी दावा करेगी कि वो ड्रग्स डीलर्स उसकी जान ले लेंगे. डर के मारे ईशानी खुद को अपने ही कमरे में बंद कर लेगी. ऐसे में परिवार के लोगों के होश ही उड़ जाएंगे.
अनुपमा भी पाखी पर भड़कने वाली है. अनुपमा कहेगी कि अगर वो ईशानी की मदद करने नहीं जाती तब भी मुश्किलें कम नहीं होतीं. ऐसे में तोषु भी अनुपमा पर सवार होने की कोशिश करेगा.
पाखी गुस्से में राघव को क्रिमिनल कहकर बुलाएगी. ऐसे में अनुपमा का पारा भी हाई हो जाएगा. पाखी से लड़ने के बाद अनुपमा जमकर आंसू बहाने वाली है.
जल्द ही अनुपमा के हाथ एक फोटो लगने वाली है. इस फोटो के जरिए अनुपमा को पता चलेगा कि पंखुड़ी कौन है. अनुपमा राघव को बताएगी कि पंखुड़ी अभी जिंदा है.
ये सच सामने आते ही राघव बौखला जाएगा. राघव फैसला करेगा कि वो अपनी पत्नी को हासिल करके रहेगा. इस काम को अंजाम देने के लिए वो अनुपमा से मदद मांगेगा.