सीरियल 'अनुपमा' में चल रही नौटंकी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। मालती की वजह से सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा अनुज को मालती का सच बता देती है। अनुज मालती को मां मानने से इनकार कर देता है।
अनुज मालती को अपने घर से निकाल देता है। ऐसे में शाह परिवार के लोग मालती को अपने साथ ले जाते हैं।
दूसरी तरफ अनुज अनुपमा से लिपटकर खूब रोता है। अपने अतीत को याद करके अनुज की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में मालती अनुज को संभालती है।
अनुज अनुपमा का पल्लू थामकर सो जाता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बम फूटने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज सुबह होते ही मालती को भगाने की प्लानिंग बनाया है।
ये बात जानकर अनुपमा नाराज हो जाएगी। अनुपमा अनुज को एक बार फिर से सोचने के लिए कहेगी। अनुज कहेगा कि गणपति उत्सव खत्म होते ही वो मालती को वृद्धाश्रम भेज देगा।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुपमा पाखी से भी बात करेगी। इस दौरान पाखी अनुपमा से मां बनने के लिए कहेगी। पाखी दावा करेगी कि मां बनते ही उसके और अधिक के बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा।
अनुपमा पाखी की बातें सुनकर हैरत में पड़ जाएगी। अनुपमा पाखी को एक बार फिर से सोचने के लिए कहेगी। वहीं बा मालती का जीना हराम कर देगी।
बा की हरकतों की वजह से मालती जमकर रोने वाली है। ऐसे में बा फोन करके अनुपमा को अपने घर बुला लेगी। अनुपमा के आने से ठीक पहले डिंपल को चक्कर आने लगेंगे।
डिंपल घर में बेहोश होकर गिर जाएगी। काव्या और किंजल डिंपल की देखभाल करेंगे। मौका मिलते ही अनुपमा और अनुज का परिवार बप्पा का स्वागत करेगा।
डांस करते समय समर का पैर फिसल जाएगा। हालांकि सही समय पर अनुपमा आकर अपने बेटे को बचा लेगी।