टीवी सीरियल अनुपमा में जल्द नया ट्रैक शुरू होने वाला है। अनुपमा सब कुछ छोड़ कर अमेरका जाने वाली है।
लेकिन इससे पहले बेटी पाखी मुसीबतें बढ़ा रही है। शो में समर की मौत के बाद कहानी आगे बढ़ गई है।
अनुपमा आने वाले एपिसोड में अपनी विधवा बहू की दोबारा शादी करने की प्लानिंग में है। लेकिन पाखी अपनी हरकतों से मालती देवी का काम आसान कर रही है।
मालती देवी, अनुपमा के कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठाते हुए अनुज के कान भरती है कि वो कैसे छोटी अनु को पढ़ा पायेगी।
जबकि वो खुद इतनी पढ़ी लिखी हैं लेकिन उन्हें भी छोटी अनु को पढ़ाने में दिक्कत होती है। ऐसे में अनुपमा के लिए तो ये दिक्कत और भी ज्यादा बड़ी होगी।
लेकिन जब घरवालों को छोटी अनु का रिजल्ट पता चलता है तो सब उसके एग्जाम में नंबर्स देख कर हैरान होते हैं।
छोटी अनु बताती है कि उनके इतने अच्छे नंबर्स उनकी अनुपमा मम्मी की वजह से आये हैं क्योंकि उन्होंने ही पढ़ाया था।
आगे अनुपमा बताती है कि उन्होंने छोटी अनु को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ाई की थी। ये सुनने के बाद अंकुश अनुपमा की कोशिशों की तारीफ करता है।
आगे पाखी छोटी अनु को थप्पड़ मारने की कोशिश करती है। तभी वहां अनुपमा आ कर उसका हाथ रोक लेती है।
लेकिन पाखी अपनी माँ को भी ताना मार कर वहां से चली जाती है। अब आगे के एपिसोड में अनुपमा की अमेरिका जाने वाली जर्नी दिखाई जाएगी।