Anupamaa Main Aage Kya Hoga: अनुपमा में आज के एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि कैसे दिवाली के जश्न के बीच मालती देवी ने छोटी अनु को अपना हथियार बनाया और अनुपमा पर बड़ा वार किया।
मालती देवी ने एक बार तो अनुज को भी चुप करवा दिया। वहीं पाखी भी मालती देवी का साथ देती दिखी। मालती देवी, छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है और इस बारे में भी अनुपमा को पता लग गया है।
कल के एपिसोड में अधिक और पाखी के बीच में जोरदार टकरार देखने को मिलेगी। शो में देखने को मिलेगा कि पाखी को एक नेकलेस सेट रखा दिखेगा और वो उसे पहन लेगी।
तभी अधिक आएगा और कहेगा कि ये उसके लिए नहीं बल्कि डिंपी के लिए है। अधिक कहेगा कि आज भाई दूज है।
ये देखकर पाखी भड़क जाएगी और गुस्से में कहेगी- 'तुमने एक बार भी नहीं सोचा कि वो ये पहन सकती है या नहीं?'
इस पर अधिक पूछेगा कि वो ये सब क्यों नहीं पहन सकती है? इस पर पाखी चिल्लाकर कहेगी- 'क्योंकि वो अब विधवा है।'
ये सब अनुपमा सुन लेगी और चिल्लाएगी- 'चुप, डिंपी के लिए ये शब्द इस्तेमाल मत करना और इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझना।'
याद दिला दें कि बीते कुछ वक्त से पाखी और अनुपमा के बीच काफी टकरार देखने को मिल रही है और पाखी को लगता है कि वो मां नहीं बन सकती और किसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
एक ओर कल के एपिसोड में पाखी-अधिक और अनुपमा का ड्रामा होगा तो वहीं दूसरी ओर डिंपी, दीपक जलाने की कोशिश करेगी जो हवा की वजह से बुझने लगेंगे।
तभी वहां टीटू आकर उसकी मदद कर देगा। इस बीच अनुपमा, कहती सुनाई देगी- 'भगवान करे ये दिवाली, हमारी डिंपी के जीवन में भी रोशनी भर दे।'
ये सब देखकर लग रहा है कि आने वाले वक्त में टीटू और डिंपी की जोड़ी बन सकती है, जिस में कुछ लोग पक्ष में होंगे और कुछ खिलाफ।