Anupama 25 March 2024: होली के मौके पर अनुज के साथ क्लोज होगी श्रुति, शाह परिवार के उड़ जायेंगे होश
सीरियल अनुपमा की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में इस वक्त बेचारी अनुपमा की जिंदगी में किसी भी तरह की राहत हासिल नहीं हो पा रही है।
Anupama 25 March 2024: होली के मौके पर अनुज के साथ क्लोज होगी श्रुति, शाह परिवार के उड़ जायेंगे होश
सीरियल के अंदर आज का एपिसोड काफी जबरदस्त दिखाई देने वाला है। सीरियल Anupamaa की शुरुआत में अनुज अपनी बेटी आध्या को जमकर फटकार लगाता हुआ दिखाई देगा।
Anupama 25 March 2024: होली के मौके पर अनुज के साथ क्लोज होगी श्रुति, शाह परिवार के उड़ जायेंगे होश
वो उसे समझाएगा कि अनुपमा की जगह कोई और शख्स भी होता तो वो उसकी मदद जरूर करता।
Anupama 25 March 2024: होली के मौके पर अनुज के साथ क्लोज होगी श्रुति, शाह परिवार के उड़ जायेंगे होश
वहीं, जब वनराज को ये पता चलेगा कि घर में कुछ लोग घुस आएं हैं तो वो भागा-भागा सभी के साथ घर पहुंचेगा। अनुपमा बताएगी कि वो लोग गुड़े थे, जिन्होंने किंजल को पकड़ रखा था।
ऐसे में अनुपमा अपने बच्चों और बहू-बेटी की सुरक्षा के लिए वनराज से तोषू को वापस बुलाने के लिए कहेगी। वहीं, किंजल वनराज के पैरों में गिर जाएगी।
वो तोषू को बुलाने के लिए उससे रिक्वेस्ट करेगी। वनराज जब तोषू को फोन करेगा तो वो उसका फोन नहीं उठाएगा।
सभी लोगों को ये लगेगा कि वनराज जानकर नहीं बता रहा है कि तोषू कहां है। बाद में जब वनराज बार-बार कहेगा कि उसे नहीं पता कि तोषू कहां पर है। तो अनुपमा उसकी बात मान जाएगी।
इसके बाद परी किंजल और सभी से कहेगी कि वो होली खेलना चाहती है। पहले तो गुंड़ों के डर के चक्कर में सभी लोग होली खेलने से मना कर देंगे, लेकिन वनराज और अनुपमा के समझाने के बाद वो सभी मान जाएंगे।
अनुपमा ये तय करेगी कि होली के मौके पर तोषू के साथ वो कुछ बड़ा करने वाली है। वहीं, अनुज आध्या को लेकर परेशान होगा। वो उसके बर्ताव से नाराज होगा।
वो श्रुति से कहेगा कि बच्चों को ये समझना चाहिए कि उनके माता-पिता उन्हें क्या समझा रहे हैं। साथ ही अनुज गलती से अनुपमा का नाम भी श्रृति के आगे ले देगा, लेकिन वो उसकी फीलिंग्स समझ जाएगी।
वहीं, आध्या अपने व्यवहार को लेकर माफी मांगेगी। अनुज उसे माफ भी कर देगा। वहीं, होली के मौके पर अनुपमा के साथ श्रुति भांग पीने के बाद क्लोज होती दिखाई देगी, जिसे देखकर अनुपमा का दिमाग खराब हो जाएगा।