'अनुपमा' में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को भी शो से बखूबी बांधा हुआ है। लेकिन खास बात तो यह है कि अनुपमा में जल्द ही ऐसे कई ट्विस्ट आने वाले हैं जो इसकी टीआरपी को सातवें आसमान पर पहुंचा देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन ट्विस्ट पर-
​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि श्रुति अनुपमा पर कीचड़ उछालेगी। वह उससे कहेगी कि आप एके से लिपट रही हैं, उसे हल्दी लगा रही हैं।
परिवार के सामने ये हाल है तो अकेले में क्या ही करती होंगी। इसके साथ ही श्रुति अनुपमा पर अनुज को छीनने का आरोप लगाएगी।​
​अनुपमा भी श्रुति को करारा जवाब देने में कोई कसर नहीं लगाएगी। अनुपमा श्रुति से कहेगी कि अनुपमा और अनुज को एक होने से आप तो क्या, आद्या का गुस्सा तो क्या पूरी दुनिया नहीं रोक सकती है।​
अनुपमा का जवाब यहीं नहीं खत्म होगा। वह श्रुति के सामने कबूल कर लेगी कि वह अनुज कपाड़िया से आज भी बहुत प्यार करती है, लेकिन उसकी खुशी की खातिर ही 5 साल पहले छोड़कर गई थी। वहीं दूसरी ओर श्रुति अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं होगी। वह कहेगी कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है
Anupamaa 7 Mega Twist 25 June: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो बीते कई सालों से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है और टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर है। '
श्रुति की हरकतों से अनुपमा परेशान होगी। वह कहेगी कि जब मुझसे बदला लेने के लिए श्रुति ऐसा कर सकती है तो अनुज और छोटी के साथ भी बुरा कर सकती है। वहीं अनुज भी अनुपमा के चेहरे पर परेशानी भांप लेगा और उससे पूछने की भी कोशिश करेगा। लेकिन अनुपमा कुछ कह पाती, उससे पहले ही श्रुति वहां आ जाएगी
​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पूरा परिवार ट्रुथ और डेयर खेलेगा। तभी वहां पर टीटू भी आ जाएगा और वनराज उससे सच उगलवाने की कोशिश करेगा। वनराज उससे पूछेगा कि तुम ऐसा झूठ बताओ जो तुमने डिंपी से कहा है।
इसपर टीटू बताएगा कि मैंने सबसे झूठ कहा था कि मेरा कोई नहीं है। इसपर वनराज के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। लेकिन टीटू कह देगा कि मेरे पास आप सब हैं तो मैं अकेला कैसे हुआ।​
​ट्रुथ और डेयर में अगला निशाना श्रुति बनेगी। अनुपमा भी उससे कहेगी कि वह चाहे ट्रुथ लें या डेयर, उनसे सवाल तो मैं करूंगी। इसपर वनराज भी चुटकी लेते हुए कहेगा कि अब गेम में असली मजा आएगा।​
अनुपमा और यशदीप बात कर रहे होंगे। अनुपमा यशदीप से रेस्त्रां के बारे में बात करेगी। लेकिन तभी यशदीप बोल पड़ेगा कि श्रुति जी ने आपके साथ इतना बुरा किया है। उनकी वजह से आपको कितना कुछ सुनना पड़ा। ये बात अनुज सुन लेगा। वह घर में सबके सामने जाकर श्रुति को बुलाएगा और उसे फटकारेगा। अब देखना ये होगा कि अनुज इसपर क्या एक्शन लेता है