श्रुति की हरकतों से अनुपमा परेशान होगी। वह कहेगी कि जब मुझसे बदला लेने के लिए श्रुति ऐसा कर सकती है तो अनुज और छोटी के साथ भी बुरा कर सकती है। वहीं अनुज भी अनुपमा के चेहरे पर परेशानी भांप लेगा और उससे पूछने की भी कोशिश करेगा। लेकिन अनुपमा कुछ कह पाती, उससे पहले ही श्रुति वहां आ जाएगी