आगे कहानी में देखने के लिए मिलेगा कि घर आने के बाद अनुपमा अनुज का हाथ पकड़कर बोलेगी, 'मैं आपको बहुत मिस करूंगी कपाड़िया जी।' ये बात सुनकर अनुज भी भावुक हो जाएगा और अपनी वाइफ को गले लगा लेगा। वह अनुपमा को बताएगा, 'मैं तुम्हें अभी से ही मिस कर रहा हूं।' दोनों इस दौरान खुद को रोने से नहीं रोक पाएंगे।