Anupama 25 June Written Update: स्टार प्लस के हिट टीवी सीरियल 'अनुपमा' में रोज एक नया ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर इस सीरियल में माया अनुज को पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है और इस बार तो अनुपमा भी माया के रास्ते से हट गई है।
अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि पाखी कपाड़िया हाउस में सबसे माफी मांगती है और फिर वह सबके साथ मिलकर अनुपमा को फेयरवेल पार्टी देने की प्लानिंग करती है।
इस पार्टी में आने के लिए अनुपमा भी हां कर देती है, लेकिन ये बात माया को रास नहीं आने वाली है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में माया का गुस्सा और अनुज-अनुपमा का रोमांस देखने के लिए मिलेगा।
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत शाह हाउस से होगी। किंजल सबको बताएगी कि अनुपमा की फेयरवेल पार्टी शाह हाउस से साथ कपाड़िया हाउस में भी होगी। ये बात बा को पसंद नहीं आएगी। दूसरी तरफ माया अनुपमा की वजह से गुस्से में आग बबूला होगी।
माया किचन एरिया में अनुपमा की फेयरवेल पार्टी के बारे में सोचेगी। इस दौरान वह सारा गुस्सा आटे पर निकालेगी और बोलेगी, 'मुझे किसी भी तरह इस गुस्से को कंट्रोल करना होगा।'
हालांकि, बरखा वहां आ जाएगी और फेयरवेल पार्टी में कोई भी तमाशा न करने की चेतावनी माया को देगी। वह कहेगी, 'अगर तुमने कोई भी तमाशा किया तो तुम्हारे साथ हमें भी भुगतना पड़ेगा।'
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज अनुपमा से मिलेगा। इस दौरान वह अनुपमा के पैर में चोट देखकर घबरा जाएगा और उसे अपनी गोद में उठा लेगा। वह अनुपमा से पूछेगा भी कि ये चोट उसे कैसे लगी?
इसके जवाब में अनुपमा बताती है कि ये चोट उसे डांस करते हुए लगी। इसके बाद अनुज अनुपमा के साथ ही उसके घर चला जाएगा, लेकिन वह अनुपमा को गोद से नहीं उतारेगा। दोनों के लिए ये पल काफी खास रहेगा।
दूसरी तरफ पाखी अपने पति अधिक को मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन अधिक पाखी को भाव नहीं देगा। ऐसे में पाखी अपने पति को मनाने की हर मुमकिन कोशिश करने की बात करेगी।
आगे कहानी में देखने के लिए मिलेगा कि घर आने के बाद अनुपमा अनुज का हाथ पकड़कर बोलेगी, 'मैं आपको बहुत मिस करूंगी कपाड़िया जी।' ये बात सुनकर अनुज भी भावुक हो जाएगा और अपनी वाइफ को गले लगा लेगा। वह अनुपमा को बताएगा, 'मैं तुम्हें अभी से ही मिस कर रहा हूं।' दोनों इस दौरान खुद को रोने से नहीं रोक पाएंगे।