Anupama 25 December 2025: ईशानी को जूते का माला पहनाएगी अनुपमा

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि राही और प्रेम का रिश्ता टूटने की कागार पर पहुंच जाएगा.
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा से गालियां खाने के बाद राही के प्रोफेसर का दिमाग खराब होने वाला है.
राही को प्रेम के साथ देखकर उसका दिमाग खराब होगा. वो दावा करेगा कि किसी भी हाल में वो प्रेम और राही को साथ नहीं रहने देगा.
इसी बीच अनुपमा के पास चॉल की औरतों जाने वाली हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि चॉल के लोग मिलकर भारती के गहनों को फिर से बनवाने वाली हैं.
ये बात सुनकर अनुपमा और भारती इमोशनल हो जाएंगी. इसी बीच अनुपमा सबके साथ मिलकर एक सुनार की दुकान पर जाएगी.
यहां पर अनुपमा भारती के हार को देखेगी. अनुपमा को पता चलेगा कि ईशानी ने ही भारती के गहनों को चुराया था.
सच सामने आते ही अनुपमा को सदमा लग जाएगा. अनुपमा घर जाते ही ईशानी की अच्छे से क्लास लगाने वाली है.
अनुपमा ऐलान करेगी कि वो ईशानी को सबक सिखाकर रहेगी. अपनी पोल खुलते की ईशानी के भी दम निकलने वाले हैं.
ईशानी की डांट लगाने के बाद अनुपमा भारती की हल्दी की रस्म में जाएगी.