Anupama 24 Sep: अनुपमा-अनुज का जीना हुआ दूभर, आने वाला है ये ट्विस्ट
Anupamaa 24 September: अनुपमा में आज के एपिसोड की शुरुआत होगी और देखने को मिलेगा कि कमरे में मालती देवी और अनुपमा बात कर रहे हैं।
Anupama 24 Sep: अनुपमा-अनुज का जीना हुआ दूभर, आने वाला है ये ट्विस्ट
अनुपमा कहेगी कि अनुज गलत नहीं है। इस पर मालती देवी फूट-फूटकर रोने लगेगी और अपनी गलती मानते हुए कहेगा, 'वो मेरा बेटा है, वो मुझसे नफरत करेगा तो मैं जी नहीं पाऊंगी'।
Anupama 24 Sep: अनुपमा-अनुज का जीना हुआ दूभर, आने वाला है ये ट्विस्ट
मालती देवी खूब रोएगी और कहेगी- 'मुझे इस घर से नहीं जाना है, मुझे यहां रहने दो।'
Anupama 24 Sep: अनुपमा-अनुज का जीना हुआ दूभर, आने वाला है ये ट्विस्ट
इसके बाद रात में एक ओर जहां अनुपमा को मालती देवी की बात याद आएगी तो दूसरी ओर अनुज की। ऐसे में अब अनुपमा को फैसला लेना है।
इसके बाद लीला बेन कहेगी, 'ये औरत बहुत चालाक है। जब अमीर थी तो बेटा याद नहीं आया और अब जब फटीचर हो गई तो बेटा याद आ गया।'
इसके बाद अनुपमा अपनी बात रखेगी और बापूजी उसका सपोर्ट करेंगे। ऐसे में अब मालती देवी, शाह हाउस पहुंच जाएगी।
जिससे सभी बापूजी को ऐसा करने पर सवाल उठाएंगे। वहीं दूसरी ओर बरखा भी अनुपमा पर गुस्सा करेगी, लेकिन अंकुश, अनुपमा के फैसला सही बताएगी।
वहीं कपाड़िया मेंशन में अनुज, कमरे में बैठकर खूब रोएगा और खुद को भी नुकसान पहुंचाएगा, खुद का बाथ बेड पर मारेगा। इस बीच अनुपमा उसे कंसोल करने की कोशिश करेगी।
अनुज, अनुपमा को गले लगाकर रोएगा और कहेगा- 'मुझे मालती देवी से नफरत है।' इन सबके बीच में पाखी को अधिक, कार ड्राइव पर लेकर जाएगा और कहेगा कि हम चाहें तो अलग रह सकते हैं।
लेकिन पाखी मना कर देगी और कहेगी कि मजा परिवार के साथ है। इस बीच पाखी कहेगी कि हमें बच्चे के बारे में सोचना चाहिए।
लेकिन ये सुनकर अधिक परेशान हो जाएगा और कहेगा- 'अभी कपल के तौर पर सोचना चाहिए, बेबी-वेबी सब बाद में।'