सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इस समय काफी कुछ चल रहा है। अधिक और रोमिल दोनों ही अनुपमा के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अधिक पाखी के सामने भोला बनने का ड्रामा करता है।
पाखी अधिक की बातों में आ जाती है। अधिक कहेगा कि अनुपमा और अनुज उसे जेल भेजना चाहते हैं। अधिक पाखी को बेवकूफ बनाएगा।
पाखी अधिक से वादा करती है कि वो उसे कुछ नहीं होने देगी। वहीं वनराज भी पाखी को लेकर काफी परेशान हो जाता है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक औक बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, पाखी और अधिक घरवालों के सामने परफेक्ट कपल होने का दिखावा करेंगे।
पाखी और अधिक की ये हरकत अनुपमा का पारा चढ़ा देंगी। अनुपमा एक बार फिर से पाखी और अधिक की क्लास लगा देगी।
अनुपमा के सब्र का बांध तब टूटता है जब पाखी उससे अपने प्रोजेक्ट पर उसकी जगह अधिक को लेने की बात करती है। इसपर अनुपमा पाखी को डांट लगाती है और दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हो जाती है। अनुज दोनों को शांत करता है और ऑफिस आने को कहता है।
वहीं रोमिल की जेब से सिगरेट का पैकेट गिरता है, जिसे अनुपमा देख लेती है। अनुपमा रोमिल को सिगरेट के दुष्परिणामों के बारे में बताती है और उसे समझाती है कि ये नशा छोड़ के वो संगीत का नशा करे और उसे अपने गिटार बजाने की कला को निखारने की सलाह देती है, जिसे रोमिल बड़े ध्यान से सुनता है।
दूसरी तरफ शाह हाउस में किंजल और काव्या मिलकर घर की साफ़-सफाई कर रहे हैं। जिसमें बापूजी भी उनका साथ देते हैं। तभी बा डिंपल को घर के अपने हिस्से की साफ़-सफाई करने को कहती है। डिंपी की साफ-सफाई में वो समर के लिए नाश्ता नहीं बनाती है और फिर समर को बा नाश्ता देती है।
अब अनुपमा के कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी को अनुपमा स्टैंड लेने के लिए समझाएगी तो वहीं डिंपी और समर बिजली का बिल नहीं भरेंगे जिस कारण उनके हिस्से की बिजली कट जाएगी। इसपर डिंपी शाह परिवार से समर के आने तक बिजली का बिल भरने को कहेगी जिसपर अनुपमा साफ़ इंकार कर देगी।