सीरियल अनुपमा के अंदर काफी सारे दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा जल्दी अपनी जिंदगी की शुरुआत यूएस में करने वाली है, लेकिन इससे पहले उसके सामने कई चुनौतियां आएगी, जिसे उसे पार करना होगा।
सीरियल के आज आने वाले एपिसोड की शुरुआत कॉम्पिटशन से होगी। अनुपमा और नुकल दोनों अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
गुरुमां मन ही मन ये सोचेगी कि इस मुकाबले से नकुल को ये समझ आ जाएगा कि मैंने अनुपमा को उत्तराधिकारी क्यों चुना।
इसके बाद फिर किंजल, बा और वनराज का सीन दिखाया जाएगा। बा को लगेगा कि किंजल घर छोड़ने की बात उनसे कहने वाली है, लेकिन किंजल बा से कहेगी कि वो अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले उसके लिए एक शानदार पार्टी या फिर फेयरवेल का इंतजाम करना चाहती है।
इस काम में वनराज और बा दोनों साथ देने का फैसला करते हैं। वहीं, वनराज तोषू को ये समझाएगा कि वो घर का बड़ा है। उसको अब किंजल और परी दोनों की जिम्मेदारियां उठानी चाहिए ना की घर पर ही पड़ रहना चाहिए।
सीरियल अनुपमा में नकुल अंदर का फायदा उठाते हुए एक डांसर को गिरा देगा। उस डांसर का हाथ वहां पर रखे फूलों की पंखुड़ियों के वास पर जाकर लगेगा जोकि नीचे गिर जाएगा। उसमें मौजूद पहले से ही मिलाए गए कांच पर अनुपमा अपना पैर रख देगी और जोर से चिल्लाएगी।
गुरु मां भागी-भागी अनुपमा के पास आएगी। अनुपमा गुरु मां से माफी मांगेगी, लेकिन वो उसे माफी मांगने से मना कर देगी। गुरुमां सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए नकुल से कहेगी।
अनुपमा नकुल को घबराता देख समझ जाएगी कि उसने ही ये काम किया है। अनुपमा सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लेगी। ये चीज देखकर नकुल हैरान रह जाएगा और अनुपमा से बाद में पैर पकड़कर माफी मांगेगा।
वहीं, काव्या डॉक्टर के पास जाएगी तो वनराज वहां पर आ जाएगा। वनराज काव्या को कहता है कि उसे नाम पर लेकर न बुलाए।
ऐसे में काव्या उसे वी कहकर बुलाती है। वनराज काव्या को फिर से अपने घर शाह हाउस में चलने के लिए कहता है। काव्या इस बात पर सहमत हो जाएगी।