बर्बाद होगा पराग का पूरा परिवार, इस नई एंट्री से शो में आया धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि भारती और वरुण की शादी में राही आकर रजनी के प्लान को चौपट करने वाली है.
राही की वजह से अनुपमा चॉल के पेपर्स पर साइन ही नहीं कर पाएगी. राही के हाल देखकर रजनी का खून खौल जाएगा.
राही की वजह से अनुपमा चॉल के पेपर्स पर साइन नहीं कर देगी. शादी की रस्मों में राही अनुपमा को बुरी तरह से उलझा देगी. इसी बीच कहानी में बा और बापूजी की भी एंट्री होने वाली है.
राही और अनुपमा को साथ देखकर रजनी का पारा हाई हो जाएगा. रजनी समझ जाएगी कि चॉल हासिल करने के लिए उसे राही और अनुपमा को अलग करना ही होगा.
राही और अनुपमा की कहानी में रजनी की बेटी की एंट्री होने वाली है. रजनी की बेटी आते ही राही और अनुपमा के रिश्ते में आग लगाने वाली है. रजनी की बेटी राही और अनुपमा के बीच फिर से नफरत की दीवार खड़ी कर देगी.
राही और अनुपमा मिलकर क्रिसमस मनाने वाली हैं. इस दौरान रजनी की बेटी अनुपमा की सगी बनने की कोशिश करने वाली है. ऐसा होते ही राही के तेवर भी बदल जाएंगे.
अनुपमा की वजह से पराग और रजनी का एक बार फिर से आमना सामना होने वाला है. अनुपमा जल्द ही प्रार्थना के बेबी शॉवर का हिस्सा बनने वाली है. इस फंशन में खूब ड्रामा होने वाला है.
पराग और रजनी को साथ देखकर वसुंधरा का दिमाग खराब हो जाएगा. वसुंधरा के सामने रजनी पराग पर हक जताने वाली है. ऐसा करके रजनी वसुंधरा से सालों पुराना बदला लेने वाली है.
ख्याति को भी समझ आने लग जाएगा कि पराग और रजनी कुछ तो छिपा रहे हैं. ख्याति को इस बात का डर सताने लग जाएगा कि कहीं पराग और रजनी की वजह से उसकी जिंदगी तबाह न हो जाए.
गौतम को शक हो जाएगा कि पराग और रजनी के बीच कुछ तो रिश्ता है. गौतम ये बात माही को बताने वाला है. माही और गौतम मिलकर पराग और रजनी के हाथ धोकर पीछे पड़े वाले हैं.