स्टार प्लस का जानामाना सीरियल 'अनुपमा' इस समय टीआरपी लिस्ट में राज कर रहा है। अनुपमा गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और तेरी मेरी डोरियां जैसे शोज के आगे ही नहीं आने दे रहा है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा और अनुज का गुस्सा देखकर अधिक घबरा जाता है। अनुपमा फैसला करती है कि वो अधिक को जेल भेजकर ही दम लेगी।
हालांकि पाखी अनुपमा को ऐसा नहीं करने देगी। अधिक की वजह से पाखी अनुपमा से झगड़ा करेगी। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में अधिक एक बार फिर से पाखी पर हाथ उठाएगा। अधिक दिखावा करेगा कि वो काम के प्रेशर की वजह से पागल हो रहा है।
पाखी अधिक की हर बात मान लेगी। इतना ही नहीं पाखी बंद कमरे में अधिक से माफी तक मांगेगी।
पाखी और अधिक साथ में समय बिताएंगे। मन ही मन अधिक पाखी से बदला लेने की कसम खाएगा।
दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज मिलकर अधिक की जासूसी करेंगे। अनुपमा अनुज से कहेगी कि उसे पाखी की चिंता हो रही है।
शाह परिवार के लोग भी घर पर केवल पाखी के बारे में बात करेंगे। बा कहेगी कि पाखी ने अपनी मर्जी से शादी की है इसलिए वो सबसे सच छिपा रही है।
वनराज अपनी बेटी की हालत देखकर रोना शुरू कर देगा। ऐसे में काव्या वनराज को सहारा देगी।
वनराज जल्द ही खुलासा करेगा कि वो काव्या को तलाक देने वाला है। वहीं पाखी और अधिक हैप्पी कपल होने का दिखावा करना शुरू कर देंगे। अनुपमा अधिक की हरकतें देखकर चिढ़ जाएगी। वहीं पाखी अनुज का प्रोजेक्ट अधिक को दे देगी। ये बात जानकर अनुज चौंक जाएगा।
अनुपमा अधिक को सबक सिखाने के लिए उसे जेल भेजेगी। इतना ही नहीं अनुज और अनुपमा मिलकर पाखी का तलाक करवाने की कोशिश करेंगे।