सीरियल 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ने को तैयार ही नहीं है। समर की मौत के बाद अनुज और अनुपमा वनराज के साथ सोनू के पीछे पड़ गए हैं। हालांकि अब तक भी अनुज अनुपमा समर के कातिल को जेल नहीं भेज पाए हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा समर को इसांफ दिलाने की लड़ाई में अकेली पड़ जाती है। ऐसे में देविका सही समय पर अनुपमा के पास जाती है।
अनुपमा और देविका फैसला करती है कि वो साथ में सोनू के खिलाफ सबूत जमा करेंगे। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में देविका अनुपमा के साथ सोनू की जासूसी करेगी। अनुज और अनुपमा मिलकर सोनू की बातें सुनने की कोशिश करेंगे।
देविका अनुज और अनुपमा को एक करने की कोशिश करेगी। इस दौरान अनुज और अनुपमा को साथ में समय बिताने का मौका मिलेगा।
यहां पर सोनू का बाप पहुंच जाएगा। सोनू का बाप अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर कीचड़ उछालेगा।
सोनू का बाप दावा करेगा कि बेटे की मौत के बाद अनुपमा को रोमांस सूझ रहा है। अनुपमा सोनू के बाप की अच्छे से लताड़ लगाएगी।
वहीं अनुज भी सोनू के बाप पर भड़क जाएगा। वहीं वनराज तोषु के गुस्सा का सामना करेगा। बा तोषु को बताएगी कि सोनू के गुंडों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
ऐसे में तोषु वनराज को केस लेने के लिए कहेगा। वहीं पाखी भी अनुपमा को लॉजिक से काम लेने के लिए कहेगी। ऐसे में वनराज और अनुपमा दोनों ही पाखी और तोषु की क्लास लगा देंगे।
सोनू को जेल भेजने के लिए अनुपमा 2 ही दिन में सबूत जमा कर लेगी। वनराज को पता चलेगा कि 2 दिन में केस की सुनवाई है। ये बात जानकर वनराज परेशान हो जाएगा। ऐसे में बा और बापूजी वनराज को संभालेंगे।